लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रमुख एसएन सुब्रमण्यम ने अपने एक बयान में हफ्ते में 90 घंटों तक के ऑफिस वर्क की पैरवी की थी.इसके बाद उनके बयान को लेकर खूब सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं. इसी क्रम में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसको लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि कार्य करने की गुणवत्ता पर फोकस करना चाहिए नहीं कि काम करने के घंटों को लेकर. दरअसल वो भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के दौरान अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही हैं. उन्होंने अपनी बातों में जोड़ा कि काम करते हुए बढ़िया डिसिजन लेने के लिए एक बैलेंस्ड लाइफ बेहद आवश्यक है.

आनंद महिंद्रा ने रखी अपनी बात
आनंद महिंद्रा ने कहा कि कार्य को लेकर ये चर्चा अपने रास्ते से भटक गई है. ये कार्य करने की संख्या को लेकर है, जबकि इसे कार्य की गुणवत्ता को लेकर होना चाहिए. साथ ही उनकी ओर से कहा गया कि 'लोग भले ही 10 घंटे का ही कार्य क्यों न करते हों, अहम ये है कि कंपनी को उसका फल कैसा मिल रहा है.. यदि लोग 40 घंटे या 90 घंटों तक कार्य कर रहे हैं और उनका कार्य सही नहीं है को इसका क्या लाभ है.' आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मंचों पर मेरी मौजूदगी इसलिए नहीं है कि मेरे पास लोग नहीं हैं, मेरी मेरी बीवी बहुत अच्‍छी हैं, मुझे उन्हें न‍िहारते रहना पसंद है. इसका अर्थ है कि मैं सोशल मीडिया पर मित्र खोजने के लिए नहीं सक्रिय हूं, मेरी यहां पर उपस्थित होने की वजह ये है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस एक शानदार और उपयोगी बिजनेस टूल है.'

एसएन सुब्रमण्यम के बयान से मचा था विवाद
आपको बताते चलें कि लार्सन एंड टुब्रो के प्रमुख एसएन सुब्रमण्यम की ओर से कार्यशैली को लेकर दिए बयान के बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह खूब तहलका मचा हुआ था. इसपर जमकर विवाद छिड़ा था. उनकी ओर से कहा गया कि एम्प्लॉई को 90 घंटे ऑफिस का कार्य करते रहना चाहिए. इसमें उन्होंने वीक ऑफ के दिन खासकर रविवार को भी कार्य करने के लिए कहा था. उनका बयान कथा कि 'घर में रहकर क्या करते हो? कब तक अपनी पत्नियों को निहारते रहोगे? और आखिर पत्नियां भी कब तक अपने पतियों को देखती रहेंगी. दफ्तर पहुंचों और कार्य में लग जाओ.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी 

Url Title
anand mahindra takes jibe at lt chairman 90 hour workweek said my wife is wonderful love to staring at her
Short Title
'मेरी बीवी बहुत अच्छी, निहारता रहता हूं', 90 घंटे काम वाले विवाद पर आनंद महिंद्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anand Mahindra
Caption

Anand Mahindra

Date updated
Date published
Home Title

'मेरी बीवी बहुत अच्छी, निहारता रहता हूं', 90 घंटे काम वाले विवाद पर आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी

Word Count
415
Author Type
Author