डीएनए हिंदी: ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम (Gold Price in International Market)  9 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. भले ही गिरावट मामूली देखने को मिल रही हो, लेकिन सोना जिस लेवल पर कारोबार कर रहा है वो सितंबर 2021 में आखिरी बार देखने को मिला था. वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार में भी सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है,जबकि चांदी के दाम (Silver Price)  में गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स के 20 साल के हाईक पर पहुंचने के बाद सोने के दाम (Gold Price Falls) में गिरावट आई है. वहीं यूरो की वैल्यू डॉलर के बराबर होने के कारण यूरोप में मंदी के आसार और ज्यादा गहरे हो गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार से लेकर यूरोप, ब्रिटेन और भारत में सोने और चांदी के दाम क्या देखने को मिल रहे हैं. 

न्यूयॉर्क में 9 महीने के ​लोअर लेवल पर सोना 
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना भले ही मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हो, लेकिन दाम 9 महीने के लोअर लेवल पर आ गए हैं. कॉमेक्स बाजार में सोना 1.60 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,730.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 3.04 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,730.92 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अगर बात चांदी की करं तो कॉमेक्स पर 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 18.99 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट के दाम 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 19.04 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

यह भी पढ़ें:- शेयर ट्रांसफर मामले में स्पाइसजेट के एमडी पर धोखाधड़ी का मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

यूरोप और ब्रिटेन में सोना और चांदी 
पहले यूरोपीय बाजारों की बात करें तो सोना 0.54 यूरो की मामूली तेजी के साथ 1,727.53 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि ब्रिटेन के बाजारों में सोना 0.38 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,458.49 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर यूरोपीय बाजारों में चांदी के दाम 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19.01 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. ब्रिटेन के चांदी की कीमत 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 16.05 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें:- सरचार्ज बढ़ाने के बाद भी नहीं बढ़ेगा दिल्ली में बिजली का बिल, जानें सीएम केजरीवाल ने क्या दी जानकारी

भारतीय वायदा बाजारों में सोना और चांदी 
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सुबह 10 बजे सोना 33 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,611 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि आज सुबह 9 बजे सोना 50,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था. दूसरी तरफ चांदी की बात करें तो 348 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 56,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है,जबकि आज चांदी 56,777 रुपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
American Gold price falls to 9 months low, see gold price in India
Short Title
American Gold 9 महीने के लोअर लेवल पर आया, देखें भारत में सोने की कीमत 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gond Bond
Date updated
Date published
Home Title

American Gold 9 महीने के लोअर लेवल पर आया, देखें भारत में सोने की कीमत