Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ का पॉडकास्ट WTF काफी फेमस है. इसमें वह अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों को बुलाते हैं. हाल ही में अमेरिका के करोड़पति ब्रायन जॉनसन अपनी किताब 'Don't Die' के प्रचार के लिए भारत आए थे. इस दौरान कामत ने उन्हें अपने पॉडकास्ट में बुलाया था. जॉनसन मास्क और एयर प्यूरीफायर के साथ पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, लेकिन खराब एयर क्वालिटी (AQI) की वजह से वह बीच में ही छोड़कर चले गए.

अमेरिका लौटने के बाद ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निखिल कामथ का पॉडकास्ट छोड़ने का कारण बताया. उन्होंने X पर लिखा, निखिल कामत बेहतरीन होस्ट थे. हमारा इंटरव्यू सही चल रहा था. लेकिन समस्या यह थी कि जिस कमरे में पॉडकास्ट चल रहा था, उसमें बाहर से हवा अंदर आ रही थी. जिससे मेरा एयर प्यूरीफायर काम नहीं कर पा रहा था.' 

पॉडकास्ट के कमरे में AQI 130
जॉनसन ने कहा, 'मैंने मास्क पहन रखा था. लेकिन कमरे के अंदर AQI 130 तक पहुंच गया था, जो 24 घंटे के लिए 3.4 सिगरेट पीने के बराबर था. यह भारत में मेरा तीसरा दिन था. वायु प्रदूषण की वजह से मेरे फेस पर दाने निकल आए और आंखें जलन करने लगी थी.' उन्होंने कहा कि मैं भारत में 6 दिन रहा और इस दौरान भारत में वायु प्रदूषण बहुत था लेकिन किसी को मैंने फेस पर मास्क पहने नहीं देखा.

अमेरिकी मिलियनेयर ने कहा कि भारत में वायु प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों के बारे में लगभग सभी को पता है, लेकिन उसके बावजूद कोई इसपर ध्यान नहीं देता. लोग दौड़ते रहते हैं. छोटे बच्चे भी इसके संपर्क में रहते हैं. कोई मास्क नहीं पहनता है, जो जोखिम को काफी हद तक कम कर सकता है. यह बहुत भ्रामक था.

उन्होंने कहा कि ऐसे स्तरों पर AQI को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाना चाहिए. जॉनसन ने आगे कहा कि भारत में वायु गुणवत्ता में सुधार करने से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर सभी कैंसर का इलाज खोजने से भी अधिक प्रभाव पड़ेगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
American billionaire Brian Johnson left Nikhil Kamath podcast midway due to air pollution
Short Title
Nikhil Kamath के पॉडकास्ट बीच में छोड़कर चले गए अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nikhil Kamath podcast Bryan Johnson
Caption

Nikhil Kamath podcast Bryan Johnson

Date updated
Date published
Home Title

Nikhil Kamath के पॉडकास्ट बीच में छोड़कर चले गए अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन, VIDEO हो रहा वायरल

Word Count
376
Author Type
Author