अमेजन इंडिया क्विक कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखने वाला है. भारत में क्विक कॉमर्स तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में ब्लिंकिट, जैप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट प्रमुख खिलाड़ी हैं. अब इन खिलाड़ियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करने अमेजन भी खेल में उतर रहा है. जैसे ब्लिंकिट, जेप्टो जैसे प्लेटफॉर्म 10 मिनट में डिलीवरी कर देते हैं वैसे ही अब अमेजन भी तैयार है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत में या फिर नए साल की शुरुआत में अमेजन 'तेज' नामक अपनी क्विक कॉर्मस सेवा लेकर आ रहा है. कंपनी शुरुआत में ग्रोसरी और रोज की जरूरत की चीजों की सेवा मुहैया कराएगी. कंपनी ने इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर दी है.
क्विक कॉमर्स बढ़ता क्षेत्र
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन पहली बार इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस का कोडनेम Tez है. हालांकि, यह इस सर्विस का फाइनल नाम नहीं है. हो सकता है कि लॉन्चिंग के वक्त इस सर्विस का नया नाम पेश किया जाए. बता दें क्विक कॉमर्स भारत में एक बढ़ता हुए क्षेत्र है. इसकी मौजूदा ग्रॉस वैल्यू ₹57,701 करोड़ रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें - Amazon Job Link पर क्लिक कर बैठी महिला, खाते से उड़ गए 1.94 लाख रुपये, आप ना करें ये गलतियां
अमेजन ने शुरू की तैयारियां
माना जा रहा है कि अमेजन के क्विक कॉमर्स क्षेत्र में आने के बाद ब्लिंकिंट, स्विगी, जेप्टो जैसे प्लेजफॉर्म्स के लिए कड़ा मुकाबला साबित होगी. अमेजन ने इस सर्विस के लिए हायरिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी क्विक डिलीवरी की सभी संभावित बातों पर ध्यान रखकर ये हायरिंग कर रही है. अमेजन इस सर्विस के बारे में अंतिम फैसला इस महीने के शुरू में होने वाली बैठक में फैसला लेगा. दिसंबर या जनवरी की शुरुआत में इस पर अंतिम फैसला हो जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अमेजन 'Tez' मोड में Blinkit, Swiggy और Zepto से लेगा टक्कर, ला रहा नई सर्विस