डीएनए हिंदी: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II Death) की गुरुवार रात मौत हो गई. उनकी मौत का शोक पूरा दुनिया में मनाया जा रहा है. क्या आपको पता है कि उनकी मौत से दुनिया के देशों की करेंसी में जबरदस्त बदलाव आने वाला है. जी हां, दुनिया के 10 देश ऐसे हैं जिनकी करेंसी पर महारानी की तस्वीर लगी हुई थी. जिनमें अब बदलाव किया जाएगा. ऐसा ब्रिटेन मे किया जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि वो कौन-कौन से देश हैं, जिनकी करेंसी में बदलाव देखने को मिलेगा.
इंग्लैंड की बदलेगी करेंसी
महारानी की मौत के बाद इंग्लैंड का क्राउन किसी और सिर पर सजाया जाएगा. साथ ही बदलाव होगा इंग्लैंड की करेंसी में भी. इसका कारण है मौजूदा समय में इंग्लैंड की करेंसी में एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर लगी है. जिन्हें बदलकर जो भी क्राउन पहनेगा, नई करेंसी में उनकी तस्वीर लगाई जाएगी. एक अनुमान के अनुसार इंग्लैंड की करंसी की कुल संख्या 3.6 बिलियन है. जिन्हें बदलने में करीब 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा का खर्च आ जाएगा.
10 से ज्यादा देशों की भी बदलेगी करेंसी
ब्रिटेन की महारानी की मौत के बाद सिर्फ इंग्लैंड की करेंसी में नहीं बदलाव नहीं होगा. कई और भी देश हैं, जिनकी करेंसी भी पूरी जरह से बदल जाएगीं इस लिस्ट में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जमैका, मॉरिशियस, केमेन, आईलैंड, सेंट हेलेना, इस्ले ऑफ मैन, जर्सी, जिब्राल्टर जैसे देशों के नाम हैं, जिनकी करेंसी में महारानी की तस्वीर लगी हुई है. जिन्हें अब बदला जाएगा. इस करेंसी बदलाव में एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का खर्चा आ सकता है.
करीब 70 साल पहना क्राउन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत 96 साल की उम्र में हुई है. आपको यकीन नहीं होगा फिर भी हम आपको बता देंते हैं कि उन्हें ब्रिटिश राजगद्दी पर बैठे हुए करीब करीब 70 साल हो चुक थे. आज तक ब्रिटेन में आज तक इतने लंबे समय तक किसी इंसान ने क्राउन नहीं पहना है. उनके सिर पर 1953 में ब्रिटिश क्राउन सजाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Queen Elizabeth II Death: महारानी की मौत से बदलेगी 10 से ज्यादा देशों की करेंसी, जानें क्या होगा असर?