डीएनए हिंदी: गौतम अडाणी भारत के सबसे अमीर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कंपनियों के शेयर खरीदकर भी लोग खूब पैसा बना रहे हैं. हालांकि, पिछले दो दिनों में गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे हैं. Hindenburg Research के सामने आने के बाद से अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के दाम 10 से 25 प्रतिशत तक कम हो गए हैं. अब अडाणी ग्रुप ने कहा है कि वह इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. वहीं, Hindenburg रिसर्च करने वालों का कहना है कि उनके पास सारे कागजात मौजूद हैं.
रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को अडाणी ग्रुप के शेयरों के दाम तेजी से गिरे थे. शुक्रवार को भी लगभग 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. दरअसल, अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च और एक्टिविस् शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिसर्च में आरोप लगाए हैं कि अडाणी ग्रुप स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड करता है. यानी गलत तरीके से कंपनियों की वैल्युएशन बढ़ाई जाती है.
यह भी पढ़ें- Share Market: आज से शुरू होने जा रहा है T+1 सिस्टम, जानें इससे क्या होगा फायदा
दो दिन में ही खस्ताहाल हो गए अडाणी ग्रुप के शेयर
इस रिपोर्ट का नतीजा है कि अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 19.6 प्रतिशत की गिरावट आ गई है. अब अडाणी गैस के शेयर लगभग 3020.85 रुपये तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा, अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर के दामों में शुक्रवार को 13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. वहीं, अडाणी पावर के शेयर में 5 प्रतिशत, अडाणी विल्मर के शेयर में 5 प्रतिशत और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों के दामों में लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़ें- बजट से पहले वित्त मंत्री ने निभाई हलवा सेरेमनी की रस्म, जानिए क्या है इसका महत्व
शेयरों के दाम में तेज गिरावट की वजह से अडाणी की संपत्ति और कंपनियों की कैपिटलाइजेशन भी तेजी से घटी है. दो दिन में अडाणी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.3 लाख करोड़ रुपये घट गया है. सिर्फ़ अडाणी टोटल गैस के ही मार्केट कैप में 76 हजार करोड़ का घाटा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्यों गिरने लगे अडाणी ग्रुप के शेयरों के दाम? समझिए 'खास रिपोर्ट' की कहानी