डीएनए हिंदी: मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब दो फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) करीब 300 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. टाइटन और हिंडाल्को के शेयरों में 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. कोल इंडिया के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जानकारों की मानें तो एशियाई बाजारों में तेजी, फ्यूचर मार्केट में बढ़ोतरी की वजह से शेयर बाजार में इजाफा देखने को मिला है. इस तेजी की वजह से शेयर निवेशकों 375 मिनट में पौने 6 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में अभी तेजी देखने को मिल सकती है.
शेयर बाजार में बड़ी तेजी
शेयर बाजार आज करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.81 फीसदी यानी 934.23 अंकों की तेजी के साथ 52,532.07 अंकों पर पर बंद हुआ है. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 52,799.40 अंकों पर भी पहुंचा. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 1.88 फीसदी यानी 288.65 अंकों की तेजी के साथ 15,638.80 अंकों पर बंद हुआ. जबकि आज निफ्टी 15,707.25 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा था.
शेयर बाजार में जोश, निवेशकों ने हरेक मिनट में की करीब 8000 करोड़ रुपये की कमाई
टाइटन और हिंडाल्को में 6 फीसदी की तेजी
आज टाटा ग्रुप के टाइटन शेयर कमें 6 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि हिंडाल्को का शेयर भी करीब 6 फीसदी के इजाफे के साथ बंद हुआ है. वहीं कोल इंडिया के शेयर में करीब 5 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील एवं टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल लाल निशान के साथ फ्लैट बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 टॉप शेयरों में 48 शेयर पॉजिटिवली बंद हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि एक नेस्ले इंडिया का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है.
निवेशकों की भरी झोली
आज शेयर बाजार करीब 375 मिनट तक खुला रहा. इस दौरान बाजार निवेशकों की पौने 6 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई. निवेशकों का बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 2,34,86,923.67 करोड़ रुपये था, जो आज बाजार बंद होने तक 2,40,62,732.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों को 5,75,809.21 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शेयर बाजार निवेशकों पर हुई धनवर्षा, 375 मिनट में कमाए पौने 6 लाख करोड़ रुपये