7th pay commission latest news: केंद्र सरकार ने जनवरी 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA)में इजाफा किया था. जिसके बाद, 1 जनवरी से कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. इसको उनकी बेसिक सैलरी में जोड़ कर दिया जाएगा. ऐसे में इसकी कैलकुलेशन में भी बदलाव होगा और जुलाई 2024 से मिलने वाले महंगाई भत्ते को शून्य से कैलकुलेट किया जाएगा. दरअसल,  पांचवे वेतन के आयोग में इस बात का प्रवाधान था कि अगर महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाता है तो यह ऑटोमेटिक रुप से जीरो से कैलकुलेट होगा.


यह भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर Hema Malini ने दिया करारा जवाब, Kangana Ranaut भी भड़कीं


AICPI इंडेक्स के आधार पर तय होंगे नंबर्स 


इसके नंबर्स को जनवरी से जून के बीच AICPI इंडेक्स (यह एक तरह का महंगाई भत्ता तय करने का इंडिकेटर होता है) के आधार पर तय किया जाएगा. जनवरी के AICPI के नंबर को फरवरी में रिलीज कर दिया गया था, जिसके मुताबिक महंगाई भत्ते में एक फीसदी का उछाल देखने को मिला है. यानी महंगाई भत्ते बढ़कर 51 फीसदी हो चुका है. लेकिन अभी तक फरवरी के AICPI इंडेक्स का नंबर जारी नहीं किया गया है तो ऐसे में सवाल ये है कि अभी महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 50 फीसदी से आगे ही चलेगी या इसे शून्य कर दिया जाएगा?


यह भी पढ़ें: Vistara की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुई रद्द, 160 से ज्यादा कैंसिल, केंद्र सरकार ने मांगा जवाब


7 वां वेतन आयोग लागू करते वक्त शून्य हुआ भत्ता (7th pay commission)


इससे पहले सरकार ने साल 2016 में 7 वां वेतन आयोग लागू करते वक्त महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया था. नियमों के अनुसार, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी पहुंचेगा, तो इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी के हिसाब से जो पैसा बनता है उसे कर्मचारियों के बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपए है तो 50 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) के हिसाब से उसे 15,000 रुपए मिलेंगे. यह महंगाई भत्ता उसके बेसिक सैलरी में जोड़कर उसे दिया जाएगा और फिर उसे शून्य कर दिया जाएगा. मतलब उसके बेसिक सैलरी का रिवीज़न होकर 45,000 रुपये हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है पारा, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत? 


कब शून्य होगा महंगाई भत्ता (DA Hike)


जानकारों की मानें तो जुलाई में नया महंगाई भत्ता कैलकुलेट किया जाएगा. क्योंकि, साल में दो बार सरकार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है. जनवरी के लिए मार्च में मनजूरी दे दी गई है. वहीं अब अगला रिविजन जुलाई 2024 में होना है. ऐसे में महंगाई भत्ते को जुलाई में ही मर्ज किया जाएगा और इसको शून्य से कैलकुलेट किया जाएगा.   

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
When will your DA will be become zero and what is ther process to calculate it 7th Pay Commission DA hike
Short Title
7th Pay Commission: अब DA हो जाएगा शून्य, जानें कैसे और कब होगा कैलकुलेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
7th pay commission
Caption

7th pay commission 

Date updated
Date published
Home Title

7th Pay Commission: अब DA हो जाएगा शून्य, जानें कैसे और कब होगा कैलकुलेट 
 

Word Count
488
Author Type
Author