डीएनए हिंदी: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnaw) ने 1 अगस्त को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी समाप्त (5G Spectrum Auction Concluded) हो गई है, जिसमें कुल स्पेक्ट्रम का 71 फीसदी हिस्सा बेचा गया है. रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने 5जी स्पेक्ट्रम के सबसे बड़े हिस्से का बोली लगाकर अधिग्रहण किया है. जियो ने 88,000 करोड़ रुपये से अधिक का स्पेक्ट्रम खरीदा है.
खास बात ये है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के मुकाबले स्पेक्ट्रम के 415 गुना बड़े हिस्से के लिए बोली लगाई है. वैष्णव ने कहा कि जियो एकमात्र बोलीदाता है, जिसने सभी 22 सर्किलों में 700 मेगाहट्र्ज का अधिग्रहण किया है. 700 मेगाहट्र्ज की सीमा 5 से 10 किमी तक है, जो दूरसंचार को एक ठोस आधार कवरेज प्रदान करती है. कुल मिलाकर, जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की देय राशि पर, नीलामी में रखे गए 24740 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है.
यहां जानें नीलामी से जुड़ी कुछ खास बातें
- नीलामी के ताजा दौर में कुल 5जी स्पेक्ट्रम में से 71 फीसदी के लिए 1,50,173 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं.
- अडाणी समूह ने 26 गीगाहट्र्ज बैंड में 400 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया.
- भारती एयरटेल को विभिन्न बैंड में 19,867 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम मिला.
- 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो 24,740 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के साथ सबसे आगे रही.
- वोडाफोन आइडिया को 2,668 मेगाहट्र्ज का स्पेक्ट्रम मिला.
- मुकेश अंबानी की जियो ने सबसे अधिक 88,078 करोड़ रुपये की विजेता बोली लगाई.
- अडाणी समूह ने 212 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई.
- भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 43,084 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
- वोडाफोन आइडिया ने 18,784 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
RBI MPC Meet से पहले इस बड़े बैंक ने बढ़ाई कर्ज की ब्याज दर, जानिए कितनी बढ़ जाएगी Loan EMI
40 राउंड तक चला ऑक्शन
भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की पहली नीलामी 26 जुलाई को शुरू हुई थी। नीलामी पिछले सात दिनों में कुल 40 दौर की बोली के बाद संपन्न हुई। सूत्रों के अनुसार, 40 राउंड के बाद प्राप्त बोलियों का अनंतिम मूल्य 1,50,173 करोड़ रुपये था। नीलामी के सातवें और आखिरी दिन 43 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। 26 जुलाई को नीलामी के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं. पहले दिन चार दौर की स्पेक्ट्रम बोली लगाई गई। सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस जियो सबसे आक्रामक बोली लगाने वाली कंपनी रही है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
5G Spectrum के लिए Mukesh Ambani की JIO ने लगाई अडानी के मुकाबले 415 गुना बड़ी बोली