डीएनए हिंदी: पेनी स्टॉक ने बीते कुछ सालों में शॉर्ट टर्म में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। कुछ पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने तो निवेशकों को करोड़पति तक बना दिया है। इसका ताजा उदाहरण कैसर कॉरपोरेशन के स्टॉक्स (Kaiser Corporation Stock) है। जिसने करीब 10 महीने में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बीते महीनों के रोज के औसत की कमाई देखें तो निवेशकों को 1 लाख रुपये ज्यादा हुई है। इस स्टॉक ने 10 महीनों में निवेशकों को 31 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कैसर कॉरपोरेशन का स्टॉक (Kaiser Corporation Stock Price) 16 अगस्त को 38 पैसे का है, जोकि आज 120 रुपये के करीब पहुंच चुका है। बीते पांच करोबारी सत्रों में इस स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि 10 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति कैसे बना दिया।
10 महीनों में 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
बीते 10 महीनों में इस स्टॉक में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है। आंकड़ों को देखें को 16 अगस्त 2021 को कंपनी का शेयर 38 पैसे प्रति शेयर के साथ 52 हफ्तों की गिरावट पर था। जिसके बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। आज कंपनी का शेयर 120 रुपए के करीब पहुंच चुका है। इस दौरान कंपनी के शेयर 31,334.21 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। बीते पांच कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर ने 21.45 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। जबकि एक महीने में कंपनी के शेयर में 76.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 2,697.42 फीसदी का रिटर्न दिया। साल 2022 में कंपनी ने निवेशकों को 3,990.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें:- Silver Price Prediction : 4500 रुपये तक सस्ती हो सकती हैं चांदी, खरीदने का है जबरदस्त मौका
10 महीनों में बना दिया करोड़पति
बीते 10 महीनों में कैसर कॉरपोरेशन के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आंकड़ों की बात करें तो 16 अगस्त को कंपनी का शेयर 38 पैसे के साथ 52 हफ्तों की गिरावट पर था। अगर किसी निवेशक ने 38 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 119.45 रुपये के हिसाब से 3.14 करोड़ रुपये हो गई होती। इसका मतलब है कि 10 महीनों में रोज औसतन इस स्टॉक ने निवेशकों को एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कराई है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई को भी पार कर जाएगा।
आज क्या है स्टॉक की स्थिति
अगर बात बुधवार की करें तो कंपनी के शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा हुआ है। जिसके बाद कंपनी का शेयर 119.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि मंगलवार को कंपनी का शेयर 113.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर अप्रैल के महीने में 130.55 रुपये के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैप 628.56 करोड़ रुपये है। बीते 5 कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक में करीब 22 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
38 पैसे के स्टॉक ने 10 महीने में बना दिया करोड़पति, रोजाना कराई एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई