1st April 2024 से एक नया वित्त वर्ष (Fiscal year) प्रारंभ हो रहा है. इसके आते ही कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं. साथ ही कई बड़े नियम भी लागू हो रहे हैं. ये सभी आज से यानी 1 अप्रैल से अपने प्रभाव में आ जाएंगे. इनमें  PAN का Aadhaar से लिंक करना, FASTag KYC, NPS Account और 2000 के नोट्स शामिल हैं.


1. FASTag KYC
FASTag KYC को लेकर बताया जा चुका है कि अगर उपभोक्ता ने अपने FASTag अकाउंट पर  KYC डीटेल को अपडेट नहीं किया है तो अपके फास्टैग अकाउंट और डिवाइस को अवैध माना जाएगा. 1 अप्रैल से FASTag KYC बेहद जरूरी है, नहीं तो आपके बैंक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

2. PAN का Aadhaar से लिंकिंग
आयकर विभाग ने सभी उपभोक्ताओं के लिए पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करना आवश्यक कर दिया है. इसके लिए विभाग की तरफ से लगातार कैंपेन चलाया जा रहा है. पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 थी. जिन लोगों ने समय रहते ये लिंकिंग नहीं की उन्हें इस प्रक्रिया के लिए 1000 रुपये तक की भरपाई करनी पड़ सकती है. 


ये भी पढ़ें- रामपुर में आजम खान को झटका, उनके करीबी आसिम रजा का नामांकन रद्द  


3, 2000 के नोट्स पर अपडेट
यूं तो RBI ने गत वर्ष 19 मई को ही 2000 रुपये को नोटों को वापस लेने की जानकारी दी थी. इसके बाद से इसके इस्तेमाल को खत्म कर दिया गया था. हालांकि इन नोटों को मान्य रखा गया था. साधारण तरीकों से इसे बदलने की तारीख महीनों पहले ही बीत चुकी है,लेकिन RBI के इश्‍यू ऑफिस में इसे बदला जा सकता है. 2000 के नोट्स को लेकर मौजूदा अपडेट ये है कि इश्‍यू ऑफ‍िस 1 अप्रैल को इन नोटों को बदलने की सुविधा मौजूद नहीं रहेगी. ये सुविधा 2 अप्रैल से फिर से शुरू हो जाएगी.

4. NPS का नया बदलाव
भारत की पेंशन नियामक संस्था PFRDA ने NPS अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए एक खास कदम उठाया है. इसके लिए उपभोक्ताओं को लॉगइन करते समय एक और स्टेप को फॉलो करना होगा. अब उपभोक्ताओं को CRA सिस्टम को खोलने के लिए टू फैक्टर बेस्ड ऑथेंटिकेशन करना जरूरी होगा. अब से उपभोक्ता लॉगइन के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी का इस्तेमाल करेंगे.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
1st april 2024 new rules for fastag nps pan card 2000 notes
Short Title
1st April 2024: FASTag से लेकर 2000 के नोटों तक और PAN कार्ड से लेकर NPS तक, आज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian money
Date updated
Date published
Home Title

1st April 2024: FASTag से लेकर 2000 के नोटों तक और PAN कार्ड से लेकर NPS तक, आज से नियमों में ये बदलाव

Word Count
424
Author Type
Author