डीएनए हिंदी: बीते हफ्ते में शेयर बाजार में अच्छा खासा उतार-चढ़ाव देखा गया है. इस दौरान कुछ ग्राहकों ने मौके का फायदा उठाते हुए प्रॉफिट बुकिंग भी की. वहीं सोमवार को असफल अपसाइड ब्रेक आउट देखने को मिला और यह काफी ऊपर जाकर तेजी के साथ नीचे लुढ़कता हुआ नजर आया. सोमवार के कारोबार में Nifty 143 अंकों की गिरावट के साथ 17,368 पर बंद हुआ. इधर Sensex 53 अंक गिरकर 58,283 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार दिग्गजों का कहना है कि अभी मार्केट में और करेक्शन होने की संभावना है. 

Mid और Small cap में गिरावट 

सोमवार को NSE पर औसत दर से ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला जहां Consumer Durable Index तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं Realty, Oil & Gas, Telecom और FMCG गिरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. बहरहाल बड़े शेयरों की तुलना में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में कम गिरावट देखन को मिली.

मुनाफे वाले शेयर में निवेश करना होगा आसान 

मनीकंट्रोल से बात करते हुए HDFC Securities से बात करते हुए नागराज शेट्टी ने बताया कि डेली चार्ट पर काफी पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बने हुए हैं. इस दौरान हायर और बॉटम लेवल पर थोड़े बदलाव की आशंका है जिसका फायदा उठाकर निवेशक खरीददारी कर सकते हैं. वहीं अगर वीकली चार्ट की बात करें तो इस दौरान लॉन्ग टर्म पैटर्न नेगेटिव बना हुआ है. Nifty के लिए पहला सपोर्ट 17,200 पर दिख रहा है. वहीं, ऊपर की तरह इसके लिए 17,600 के स्तर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
 

आज इन कंपनियों में करें निवेश:
Max Healthcare - खरीदें 382.30 रुपये, लक्ष्य 429, स्टॉप लॉस -379 रुपए 
TTK Prestige - खरीदें -1169.60 रुपये, लक्ष्य - 1260 रुपये, स्टॉप लॉस- 1145 रुपये
Tech Mahindra - 1640.65, लक्ष्य - 1700 रुपये, स्टॉप लॉस - 1600 रुपये
KPR Mills - 549.55, लक्ष्य - 575 रुपये, स्टॉप लॉस - 530 रुपये

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन शेयरों में निवेश कर के अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

यहां भी पढ़ें : Share Market: 200 अंक की तेजी के साथ खुला बाजार, हो रही अच्छी Profit-Booking

Url Title
These Share will give you good return
Short Title
आज के बेहतरीन शेयर, जो आपकी कराएंगे कमाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share market
Date updated
Date published