डीएनए हिंदी: बृहस्पतिवार को शुरुआती सत्र में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुला. 30 शेयरों वाला सूचकांक 200 अंक से अधिक तेजी के साथ खुला. लेकिन थोड़े ही समय में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती सौदों में 38.52 अंक की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद शेयर बाजार 58,611.16 पर कारोबार कर रहा था. निवेशकों के बीच हो रहे मुनाफावसूली से BSE और NSE दोनों में लगातार बदलाव हो रहा है.
Sensex में 200 अंक तक की गिरावट
बुधवार को BSE 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 58,649.68 अंक पर बंद हुआ था. वहीं गुरुवार को भी कारोबार की शुरुआत में इसमें 200 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली. लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें मंदी आ गई.
Nifty का हाल
Nifty भी बृहस्पतिवार को तेजी के साथ खुला. लेकिन मुनाफावसूली के बीच इसमें लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा है. इसी तरह Nifty 17.60 अंक लुढ़क कर 17,452.15 पर पहुंच गया. 
Reliance का शेयर कर रहा कमाल 
sensex में Reliance Industries के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहे. इसके बाद dr reddy's, asian paints, sun pharma, L&T, bajaj finance, Infosys और HDFC के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. वहीं HDFC Bank, Tata Steel, NTPC, TCS और Titan के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हाल
बुधवार को FII शेयर बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और 579.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशियाई प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, सियोल और हांगकांग मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो नुकसान में देखने को मिला. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

Url Title
Share Market: Open market up by 200 points, good profit-booking is happening
Short Title
Share Market : बाजार में देखी गई तेजी, हो रही मुनाफावसूली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SENSEX
Date updated
Date published