Money Making Tips: Public Provident Fund यानी PPF इंडिया की सबसे पॉपुलर Tax Savings Scheme है. इस स्कीम में पैसे लगाकर आप अपना टैक्स बचा सकते हैं. पर अगर हम आपसे कहें कि इस स्कीम में पैसे लगाना बंद करने के बाद भी आप साल के 2.8 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट कमा सकते हैं.

क्या होता है PPF?

PPF एक सरकारी स्कीम है जो पूरी तरह से टैक्स फ्री है. इसमें इनवेस्ट किया जाने वाला पैसा पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है और मैच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है. PPF का इंटरेस्ट रेट तय होता है, जिसे वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किया जाता है. PPF एक रिस्क फ्री और टैक्स फ्री इनवेस्टमेंट है.

PPF में आप साल में कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक इनवेस्ट कर सकते हैं. फिलहाल PPF का रेट ऑफ इंटरेस्ट 7.1 प्रतिशत है.

PPF का पूरा गणित यहां समझें

अगर आप 15 साल तक पीपीएफ में हर साल 1.5 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं तो 15 साल में आप 22.5 लाख रुपये इनवेस्ट करें. इन पैसों पर 7.1 प्रतिशत के हिसाब से आपको 18 लाख 18 हजार रुपये इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे. मैच्योरिटी अमाउंट 40 लाख 68 हजार रुपये का होगा. साल के 1.5 लाख से कम लगाने पर ये अमाउंट उसी हिसाब से कम होगा.


ये भी पढ़ें- Money Making Tips: दिन के सिर्फ 100 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, पूरा गणित ये रहा


बिना पैसा लगाए 2.8 लाख का इंटरेस्ट कैसे कमाएं?

अब यहां पर साफ कर दें कि ये फायदा आपको तभी मिलेगा जब आपने 15 साल तक PPF में निवेश किया हो.ये फायदा आपको PPF Extension Without Contribution फीचर के तहत मिलेगा.  15 साल में जब आपका PPF मैच्योर हो जाएग तब आप इसे 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं, इस दौरान आपको पैसे नहीं लगाने होंगे. पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसों पर तय रेट के हिसाब से इंटरेस्ट जुड़ता रहेगा.

अगर आपने मैक्स इनवेस्ट यानी 15 साल तक 1.5 लाख इनवेस्टमेंट किया है, तो मैच्योरिटी अमाउंट 40 लाख 68 हजार का होगा. पांच साल के लिए PPF Extension Without Contribution करने पर पहले साल इस रकम पर 2.8 लाख, दूसरे साल 2.9 लाख और तीसरे साल 3.2 लाख रुपये इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे. इस तरह हर साल इंटरेस्ट पिछले साल के मुकाबले बढ़ता रहेगा.

कितनी बार Extend कर सकते हैं PPF

आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपने PPF को एक्सटेंड कर सकते हैं. लेकिन हर बार PPF मैच्योर होने के बाद आपको कम से कम 5 साल के लिए इसे एक्सटेंड करना होगा. इसका मतलब ये है कि उस पांच साल के बीच में आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे. अगर आप मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने का फैसला करते हैं तो आपको इसके लिए पेनाल्टी चुकानी होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Money Making Tips Know about PPF extension without contrbution scheme, which offers interest in lakhs
Short Title
बिना पैसा लगाए PPF से कमाएं 2.8 लाख, हर साल बढ़ेगी कमाई, जानें स्कीम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PPF Money saving
Date updated
Date published
Home Title

बिना पैसा लगाए PPF से कमाएं 2.8 लाख, हर साल बढ़ेगी कमाई, जानें स्कीम

Word Count
498
Author Type
Author