फिल्म धड़कन में सुनील शेट्टी अपनी 500 करोड़ की प्रॉपर्टी बिल्ड करने का राज़ बताते हैं- मेरी जेब सिर्फ 500 रुपये थे, मैं रोज़ चलता गया, चलता गया. तब सुनील शेट्टी ज्यादा स्पेसिफक नहीं थे पर क्या पता उन्होंने 500 रुपये की SIP कर दी हो?
जोक्स अपार्ट, हाल के सालों में SIP पैसे बनाने का एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है. अगर आप भी छोटी बचत में बड़ा वेल्थ बिल्ड करना चाहते हैं तो SIP एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आज हम बात करेंगे कि कैसे दिन के केवल 100 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं.
क्या होती है SIP?
म्यूचुअल फंड में दो तरीकों से पैसे लगाए जा सकते हैं. पहला है लमसम अमाउंट जिसमें आप एक बड़ा अमाउंट इकट्ठा करके म्यूचुअल फंड में लगा दें. वहीं, दूसरा है SIP. इसका फुल फॉर्म है सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान. SIP में हर महीने की छोटी सेविंग पर टारगेट किया जाता है.
ज्यादातर लोगों लिए लमसम अमाउंट जुटा पाना संभव नहीं होता है. आप अपने अकाउंट में पैसे सेव करना शुरू करते हैं. जब तक वो अमाउंट इतना बढ़ता है कि कहीं इनवेस्ट कर सकें. तब तक कोई दूसरा काम आ जाता है और आपको वो पैसा उस दूसरे काम में लगाना पड़ जाता है. इसी से निजात पाने का तरीका है SIP जिसमें आप महीने के 500 रुपये भी इनवेस्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः घर में कितना रख सकते हैं Gold? जान लीजिए सोना रखने और बेचने का सारा नियम
म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है. क्योंकि इसमें आपके फंड मैनेजर्स आपके पैसों को किसी एक जगह पर नहीं लगाते, वो अलग-अलग तरीकों को फंड में आपके पैसे इनवेस्ट करते हैं. जिससे ज्यादातर मामलों में नुकसान बैलेंस आउट हो जाता है.
दिन का 100 रुपये बचाकर कैसे बनें करोड़पति?
अगर आप एक दिन में 100 रुपये बचाते हैं, तो महीने में आपकी बचत 3000 रुपये की होगी. ये 3000 रुपये आप SIP में लगा सकते हैं. साल के 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से कैल्कुलेट करें तो 31 साल में आप 11 लाख 16 हजार रुपये इनवेस्ट करेंगे और और उस पर आपको 92 लाख 74 हजार रुपये के करीब रिटर्न मिलेगा. आपको टोटल 1 करोड़ 3 लाख रुपये मिलेंगे.
वहीं, अगर मार्केट में थोड़ी उथल-पुथल होती है और आपको 12 की जगह 10 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो दिन की 100 रुपये की बचत करके करोड़पति बनने में आपको 35 साल लगेंगे.
इस तरह आप एकदम छोटी बचत करके एक बड़ा कॉर्पस बिल्ड कर सकते हैं. ये पैसे भविष्य की बड़ी ज़रूरतों जैसे बच्चों की शादी, रिटायरमेंट में काम आ सकते हैं.
(नोट- म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की राय ज़रूर लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Money Making Tips: दिन के सिर्फ 100 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, पूरा गणित ये रहा