डीएनए हिंदीः पीएफ ऐसी जमा पूंजी है जो ना सिर्फ जरूरत पड़ने पर काम आती है, बल्कि भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है. इससे जुड़ी सविधाएं लेने में लोगों को तकलीफ ना हो इसके लिए ईपीएफओ अक्सर नई-नई सेवाएं जारी करता रहता है. हाल ही में ईपीएफओ ने इसी कड़ी में घर बैठे ईपीएफओ बैलेंस जानने के लिए चार विकल्प दिए हैं. इससे घर बैठे वो लोग भी ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. 

1. मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस
एक मिस कॉल देकर भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर हो. साथ ही UAN से बैंक अकाउंट, पैन और आधार भी लिंक होना जरूरी है. अगर ये सब कुछ है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से आपको अपनी पीएफ डिटेल का संदेश मैसेज भी मिल जाएगा. 

2.SMS भेजकर चेक करें बैलेंस
अगर आपने अपना यूएएन ईपीएफओ के साथ रजिस्टर कराया हुआ है तो आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी एक मैसेज भेजकर भी मिल सकती है. एसएमएस भेजने के लिए नंबर है- 7738299899. इस नंबर पर आपको EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है. इस सुविधा के लिए भी ये जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर यूएएन के साथ रजिस्टर होना चाहिए. 

3. EPFO पोर्टल के जरिए
सबसे पहले ईपीएफओ साइट epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.
यहां Services पर क्लिक करें
स्क्रॉल करके For Employees का ऑप्शन चुनें
अब View Passbook पर क्लिक करें.
पासबुक देखने के लिए आपको UAN से लॉगइन करना होगा. 
आपके पास इसके लिए UAN नंबर और पासवर्ड होना चाहिए.

4. उमंग ऐप के जरिए
अपना उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें. 
यहां आपको इम्पलॉयी सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद व्यू पासबुक के विकल्प पर क्लिक करे और अपना यूएएन नंबर डालें.
पासवर्ड के लिए आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा, वो इस्तेमाल करें. 
इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

 

Url Title
here are four ways to know your pf balance
Short Title
पीएफ बैलेंस पता करें घर बैठे, ये हैं चार तरीके
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ईपीएफओ
Caption

ईपीएफओ

Date updated
Date published