डीएनए हिंदी. इस दुनिया में लगभग हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. अमीर बनने के लिए कुछ लोग दिन-रात मेहनत करने का विकल्प चुनते हैं. कुछ लोग गलत रास्तों पर निकल पड़ते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अमीर बनना काफी आसान है. अमीर बनने के लिए आपको चाहिए थोड़ी सी जानकारी, थोड़ी सी समझदारी और कमाई का एक उचित जरिया. अगर ये सब आपके पास है तो आप नीचे लिखे गए पांच टिप्स अपनाकर अमीर बन सकते हैं-
कंपाउंड इंट्रस्ट का जादू
अमीर बनने का सबसे सरल तरीका है कंपाउंड इंट्रस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन भी चक्रवृद्धि ब्याज को दुनिया का आठवां अजूबा कहते थे. वैसे चक्रवृद्धि ब्याज का फॉर्मूला आप सबने स्कूल के दिनों में पढ़ा होगा. सरल भाषा में समझें तो चक्रवृद्धि ब्याज का मतलब है कि आपको निवेश की मूल रकम पर ब्याज मिलने के अलावा ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. ऐसे में अपने पैसे को वहां निवेश करें जहां आपको चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रकम मिलती है.
कमाई से ज्यादा खर्चा ना करें
जब आप अपनी कमाई से ज्यादा खर्च करने लगते हैं तो आप कर्जदार बन जाते हैं. कर्ज लेने पर आपको लिए गए धन से ज्यादा चुकाना पड़ता है. ये सिलसिला आपको अमीर की बजाय गरीब बनाता जाता है. हमेशा वहीं चीजें खरीदें जिनसे आपकी इन्वेस्टमेंट बढ़कर सामने आए. जैसे प्रॉपर्टी या गोल्ड.
अपनी नेट वर्थ पर रखें नजर
नेट वर्थ का मतलब है वो सभी चीजें जिनके आप मालिक हैं. इसमें आपकी जिम्मेदारियां या वो चीजें शामिल नहीं है जिनकी आप अभी कीमत चुका रहे हैं. इसमें आपके इनवेस्टमेंट, आपकी प्रॉपर्टी या वो चीजें शामिल हैं जिनसे आप आने वाले समय में पैसा कमा सकते हैं. जितनी आपकी नेट वर्थ ज्यादा होगी आप उतने ही अमीर होंगे. हमेशा अपनी नेटवर्थ बढ़ाने के लिए निवेश करें.
पैसे के साथ आपका व्यवहार कैसा है
आप कितने अमीर बन सकते हैं या हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप पैसा किस तरह से खर्च करते हैं. जितने भी अमीर लोग हैं उनके बारे में एक कॉमन बात कही जा सकती है कि वो शो ऑफ नहीं करते. वो पैसे का दिखावा करने की बजाय उस पैसे को अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं.
सफलता का लेआउट बनाएं
अमीर बनने का सबसे बड़ा सीक्रेट है आपका प्लान. कोई भी लक्ष्य बिना योजना के अधूरा ही रहता है. अगर आप भविष्य में अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अपने निवेश की एक योजना बनानी होगी. आप जब योजना बना लेते हैं तो उस पर चलना आसान होता है और आपकी जवाबदेही भी तय हो जाती है.
- Log in to post comments