डीएनए हिंदी: Amazon पर इटली में बड़ी कार्रवाई हो गई है. इटेलियन कॉम्पटिशन अथॉरिटी ने गुरुवार को Amazon पर 966 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. इसके अलावा रेगुलेटर ने Amazon को थर्ड पार्टी सेलर की लिस्टिंग में बिना किसी भेदभाव के अपनाने का आदेश दे दिया है. मतलब Amazon पूरी तरह से नियमों का पालन करने के लिए बाध्य है. वहीं Amazon शर्तों का पालन कर रहा है या नही इसके लिए एक ट्रस्ट इस पर नज़र भी रखेगी.  

Amazon पर क्यों कि गई कार्रवाई?
एंटीट्रस्ट रेगुलेटर ने Amazon की गतिविधियों पर लगभग 2 साल की जांच की है. जिसमें यह पाया गया कि 2019 से लेकर 2021 के बीच में Amazon ने अपने काम्पिटिटर्स को नुक़सान पहुंचाया है. Amazon का दो सालों में मार्केट शेयर अपने काम्पिटिटर्स से पांच गुना बढ़ा है और पिछले 4 सालों का ब्यौरा देखा जाए तो इस अंतर का आंकड़ा और भी ज़्यादा है. रेगुलेटर का कहना है कि पिछले 2019 में ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर थर्ड पार्टी ने जितने भी प्रॉडक्ट्स बेचे उनकी टोटल वैल्यू का 70% प्रोडक्ट Amazon पर बेचा गया है. रेगुलेटर ने बताया कि Amazon ने अपने प्रभाव का फ़ायदा उठाकर थर्ड पार्टी के प्रॉडक्ट्स को बेचने के एवज़ में उनका नुक़सान किया है.

किसी कंपनी पर कितना जुर्माना लग सकता है?
इटली में एंटीट्रस्ट रेगुलेटर किसी कंपनी के ऐन्यूअल रेवेन्यू को चेक करता है और पता करता है कि यह रेवेन्यू कैसे जेनरेट हो रहा है? यदि उसे कहीं भी कोई जालसाज़ी या गड़बड़ी नज़र आती है तो वह इन सबकी अच्छे से जांच करता है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद कंपनी पर कार्रवाई की जाती है, जिस तरह से Amazon पर किया गया है. हालांकी कंपनी के ऐन्यूअल रेवेन्यू का 10% ही जुर्माने के तौर पर लगाया जाता है. इन सब के बीच यह भी ध्यान रखा जाता है कि कंपनी कितने समय से गड़बड़ी कर रही है. 

Amazon पर पहले भी लग चुका है जुर्माना
हाल ही में इटली के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने दुनिया की मानी-जानी कंपनी Apple और Amazon पर नवंबर में 1,676 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. दोनों कंपनियों पर प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन करने की वजह से जुर्माना लगा था.

Amazon ने जुर्माने पर दी सफ़ाई
Amazon ने रेगुलेटर की कार्रवाई को पूरी तरह गलत बताया है. कंपनी ने बताया कि वह इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में अपील करेगी.
Amazon के स्टॉक पर क्या असर पड़ा?
दो महीनों में ही Amazon पर दो कार्रवाई हो चुकी है. वह भी बाज़ार में अपने प्रभाव का ग़लत इस्तेमाल करने की वजह से. जिसके कारण अब इसका प्रभाव Amazon के स्टॉक पर भी देखने को मिल रहा है. बता दें गुरुवार को प्रीमार्केट ट्रेड में Amazon का शेयर 0.5% नीचे था. जो कि Amazon के लिए बड़ा झटका है.

Url Title
Amazon: fined so many thousand crores twice a year
Short Title
Amazon पर पड़ी मार, साल में दो बार लगा इतने हजार करोड़ का जुर्माना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेज़न
Date updated
Date published