दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में 28 मार्च तक ED हिरासत में सौंपा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद कोर्ट में पेश करते समय इस घोटाले का 'किंगपिन' बताते हुए रिमांड मांगा था. अब इस रिमांड को केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. 

उधर, हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा उलट-फेर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के 6 वरिष्ठ माने जाने वाले नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले ये नेता हैं- सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा. इस दौरान हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे. गुरुवार को विधानसभा से इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. 

चुनावी माहौल में पार्टियों और नेताओं के बीच सियासत गरमाई हुई है. पढ़ें पल-पल की रिपोर्ट, डीएनए हिंदी पर.

Url Title
lok sabha election 2024 congress leaders joined bjp
Short Title
AAP ने चुनाव आयोग से मांगा मिलने का समय, कई Congress के बड़े नेता BJP में शामिल
Image
Section Hindi
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Live: कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को राजगढ़ सीट से उतारा, पीएम मोदी का सामना करेंगे अजय राय