डीएनए हिंदी: UP Election 2022 चुनावों को लेकर Zee News-DesignBoxed ओपिनियन पोल के मुताबिक जहां रोहिलखंड, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और अवध क्षेत्र में भाजपा (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है तो वहीं बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में होता दिख रहा है जिसे किसान आंदोलन का असर मान जा रहा है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा लाभ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akshilesh Yadav) को हो रहा है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश में कड़ी टक्कर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 71 सीटों के लिए किसान आंदोलन के कारण बीजेपी को Zee News-DesignBoxed के ओपिनियन पोल के मुताबिक BJP को नुकसान होता दिख रहा है. वहीं सीधा फायदा समाजवादी पार्टी के हिस्से आ रहा है जिसने यहां आरएलडी (RLD) समेत छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है. हालांकि बढ़त के बावजूद समाजवादी पार्टी बीजेपी को पीछे नहीं छोड़ पा रही है और यहां भाजपा और सपा के बीच ओपिनियन पोल के मुताबिक कांटे की टक्कर विधानसभा चुनावों के दौरान देखने को मिल सकती है.
और पढ़ें- Zee Opinion Poll: रोहेलखंड में सबसे आगे है BJP, जानिए CM Yogi और Akhilesh में कौन है पहली पंसद
सपा को बड़ी बढ़त
Zee News-DesignBoxed के ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा को वोट प्रतिशत के हिसाब से फायदा होता दिख रहा है. बीजेपी को यहां 5% के घाटे के साथ 36% वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं सपा 21% के फायदे के साथ 37% वोट हासिल कर सकती है. इसके अलावा बसपा 14 प्रतिशत और कांग्रेस को 6% वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है.
सीटों में कड़ी टक्कर
ओपिनियन पोल के मुताबिक वोट प्रतिशत से अलग यदि सीटों के गणित को देखें तो बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यहां बीजेपी को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं समाजवादी पार्टी को भी इस ओपिनियन पोल में 33 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. मायावती की पार्टी बीएसपी को दो से 4 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं. वहीं यहां कांग्रेस को एक भी सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है.
और पढ़ें- Uttar Pradesh Elections: Awadh में बढ़ सकता है बीजेपी का वोट शेयर लेकिन सीटें घटने की संभावना
सीएम पद के लिए भी टक्कर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोट प्रतिशत से लेकर सीटों के बंटवारे के मामले में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. ठीक इसी तरह यहां मुख्यमंत्री पद के लिए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच कड़ी टक्कर है एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ को 43% लोग पसंद करते दिख रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सीएम योगी को टक्कर देते हुए 41% की लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.
गौरतलब कि उत्तर प्रदेश अन्य चरणों की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को समाजवादी पार्टी से सर्वाधिक टक्कर मिल रही है जो इस बात की ओर इशारा करती है कि भाजपा को किसान आंदोलन के कारण ही सर्वाधिक नुकसान हो रहा है.
- Log in to post comments