डीएनए हिंदी: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में एक नाम उत्तराखंड (Uttarakhand) का भी है. पिछले पांच वर्षों की भाजपा (BJP) सरकार में यहां तीन मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं UK Election 2022 से पहले आए Zee News-DesignBoxed के Opinion Poll में बीजेपी और कांग्रेस (Congress) की कड़ी टक्कर होती दिख रही है. दोनों के वोट प्रतिशत में मात्र 4-5 प्रतिशत का ही अंतर है. वहीं राज्य में हाशिए पर जा चुकी कांग्रेस के लिए यदि कोई नेता सबसे बड़ा साबित हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) हैं.

सीएम पद की पसंद हरीश रावत 

Zee News-DesignBoxed के Opinion Poll में सबसे दिलचस्प बात यह है कि UK Election 2021 में भाजपा के लिए सबसे बड़ा झटका हरीश रावत हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि गढ़वाल और कुमाऊं दोऩों ही क्षेत्रों की जनता ने पोल‌ में हरीश रावत को सीएम का सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बताया है. हरीश रावत को करीब 41 प्रतिशत जनता सीएम बनाने के पक्ष में दिख रही है. वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को 22-24 प्रतिशत जनता ही अपना समर्थन दे रही है.

और पढ़ें- Zee Opinion Poll: उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर, हरीश रावत ने क्या कहा? 

कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक

दरअसल, UK Election 2022 से पहले हरीश रावत राज्य की राजनीति से पूरी तरह गायब थे. वो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी थे. इस दौरान पंजाब की कलह के बीच कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया था. ऐसे में एक वक्त ऐसा भी आया कि हरीश रावत का राजनीतिक करियर अंत की ओर जाता दिखा लेकिन रावत ने चुनाव से पहले अपनी उत्तराखंड वापसी की मांग की जिसे पार्टी को मजबूरन स्वीकारना पड़ा. कांग्रेस आलाकमान द्वारा मजबूरन स्वीकारा गया यह फैसला ही पार्टी के लिए संजीवनी का काम करता दिख रहा है. 

और पढ़ें- Uttarakhand में बनेगी किसकी सरकार? Zee Opinion Poll में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर

जीत का कारण हो‌ सकते है हरीश रावत 

UK Election 2022 से पहले हुए Zee News-DesignBoxed के ओपिनियन पोल में बीजेपी को जहां 31-33 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को 35-37 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एक खास बात यह है पहली बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को भी एक सीट मिल सकती है.

इस पूरे Opinion Poll में खास बात यह है कि इसमें बीजेपी के ग्राफ के गिरने और कांग्रेस के बढ़ने के संकेत हैं. यदि यही ग्राफ चुनाव तक जाता है तो UK Election 2022 में Congress की सरकार बन सकतीं है जिसके मुख्य विजेता हरीश रावत ही माने जाएंगे.

Url Title
Zee Opinion Poll uk election 2022 congress masterstroke harish rawat popularity
Short Title
हरीश रावत की लोकप्रियता एकतरफा कर सकती है UK Election 2022 का फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zee Opinion Poll uk election 2022 congress masterstroke harish rawat popularity
Date updated
Date published