डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज है. यूं तो 10 मार्च को सियासी समीकरण साफ हो जाएंगे लेकिन 'हवा' का रुख किस ओर है इसके लिए Zee News ने Design Boxed के साथ देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. 

शुक्रवार को जारी फाइनल ओपिनियन पोल के तहत मध्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ओपिनियन पोल के अनुसार, मध्य यूपी में बीजेपी अलायंस को 47 से 49 सीटों का अनुमान है. वहीं एसपी और अलायंस पार्टीज को 16 से 20 सीट मिल सकती हैं. जबकि बसपा और अन्य पार्टियों का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. 

poll

Zee Opinion Poll: Western UP में कांटे की टक्कर के आसार, जानिए कौन जीत सकता है ज्यादा सीटें

19 जनवरी के ओपिनियन पोल में इटावा की सीट सपा के खाते में जाती दिखाई दे रही थी  अब यह बीजेपी की ओर जाती दिख रही है. डिजाइन बॉक्स्ड के डायरेक्टर नरेश अरोड़ा ने कहा कि टिकट बंटने के बाद सपा को फायदे की उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा. 

राजनीतिक विशेषज्ञ संजीव का मानना है कि अखिलेश का असर मैनपुरी में दिख रहा है लेकिन बीजेपी इसलिए आगे बढ़ रही है क्योंकि कांग्रेस को काफी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को लोग गेम से बाहर मान चुके हैं ऐसे में यह वोट बीजेपी की ओर जाता दिख रहा है. दलित वोट भी बीजेपी की ओर जाता दिख रहा है. 

poll

UP Election 2022: अवध क्षेत्र में कौन किस पर भारी, जानें ओपिनियन पोल का हाल 

इधर बसपा को ब्राह्मण वोट बैंक का नुकसान होता नजर आ रहा है. इस पूरे क्षेत्र में अखिलेश यादव का पूरा खानदान चुनाव लड़ता रहा है लेकिन उन्होंने इस बार परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए उन्हें टिकट से दूर कर दिया जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

UP Election 2022: पूर्वांचल की 102 सीटों का क्या है हाल, जानें क्या कह रहे ओपिनियन पोल

राजनीतिक विशेषज्ञ शंभूनाथ ने कहा, बसपा का वोट बैंक सपा की ओर खिसकता था लेकिन अब यह बीजेपी की ओर जा रहा है जिससे अखिलेश को नुकसान के आसार नजर आ रहे हैं. यादव बाहुल्य क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को एकदम से भी खारिज नहीं किया जा सकता. 

मध्य यूपी में सीएम के तौर पर पसंद 
योगी आदित्यनाथ 47 प्रतिशत 
​अखिलेश यादव 35 प्रतिशत 
मायावती 9 प्रतिशत 

Url Title
Zee Opinion Poll: BJP is likely to get majority in Central UP, know how SP-BSP's vote bank can slip
Short Title
मध्य यूपी में बीजेपी को बहुमत के आसार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
opinion poll
Caption

opinion poll

Date updated
Date published
Home Title

मध्य यूपी में बीजेपी को बहुमत के आसार