डीएनए हिंदी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव द्वारा लोहे में लगे जंग के रंग को भगवा से मिलाए जाने पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि यह सनातन धर्म और संत समाज का अपमान है. योगी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा ''हां मैं भगवाधारी हूं.''

ट्वीट में टैग किए गए वीडियो में योगी ने एक जनसभा में डिम्पल के गत शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा ''एक बात मुझे बहुत खटकी है. कल आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे. वह बयान सृष्टि का भी अपमान है. सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है. भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं.''

उन्होंने कहा, ''हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं. इसलिए बोलेंगे, क्योंकि यह भगवा सृष्टि की ऊर्जा का रंग है. सूर्योदय जब होता है तब भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है."

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी (Akhilesh Yadav Wife) पूर्व सांसद डिंपल यादव ने पिछले शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा गठबंधन के उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोहे में लगने वाले जंग को भगवा से जोड़ा था.

उन्होंने कहा था, ''यह जो डबल इंजन की सरकार है. जब इंजन में जंग लग जाता है.... जंग का रंग क्या होता है. मुझे लगता है जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं उसी रंग का होता है तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है.'' डिम्पल ने कहा था, ''ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने के लिए जनता तैयार है और ऐसे इंजन को लाने के लिए जो उत्तर प्रदेश को एक संपन्न प्रदेश बनाएगा.''

पढ़ें- Uttar Pradesh Election 2022 'घोर परिवारवादियों' और 'घनघोर राष्ट्रभक्तों' के बीच- पीएम मोदी

पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी ने की पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाने की मांग, EC के सामने रखे रोचक तथ्य

Url Title
Yogi Adityanath attacks Akhilesh Yadav Wife Dimple Yadav Uttar Pradesh Election 2022
Short Title
UP Election 2022: भगवा को लेकर डिम्पल के बयान पर Yogi ने किया पलटवार,जानिए क्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi (Photo Credit- @BJP/Twitter)
Caption

CM Yogi (Photo Credit- @BJP/Twitter)

Date updated
Date published