डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज वाराणसी में हैं. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor) के पहले चरण का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ तब इस मिट्टी से शिवाजी का भी उदय हुआ. यह देश, बाकी दुनिया से अलग है.

प्रधानमंत्री ने वाराणसी (Varanasi) की सभ्यता और विरासत की प्रशंसा की और कहा कि कई सल्तनतों का उदय और पतन हुआ लेकिन बनारस बना रहा.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor के उद्घाटन के मौके पर क्या बोले PM Modi? जानें 10 बड़ी बातें

 पीएम मोदी ने कहा, "आक्रमणकारियों ने इस शहर पर हमला किया. इसे नष्ट करने की कोशिश की. औरंगजेब के अत्यचार और आतंक का इतिहास गवाह है. उसने कट्टरता से संस्कृति को दबाने की कोशिश की. लेकिन इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से अलग है. यहां अगर (मुगल सम्राट) औरंगजेब आया, तो (मराठा योद्धा) शिवाजी का भी उदय हुआ."

उन्होंने कहा, "अगर सलार मसूद आगे बढ़ा तो राजा सुहेलदेव जैसे योद्धाओं ने इस देश की एकता की ताकत का उसे अहसास कराया."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "काशी विश्वनाथ धाम का पूरा नया परिसर केवल शानदार इमारत नहीं है बल्कि भारत की ‘सनातन संस्कृति’, हमारे अध्यात्म और भारती की प्राचीनता व परंपरा का प्रतीक है."

ये भी पढ़ें- क्या काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से दूर हो जायेगी गंगा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर जो पहले मात्र 3000 वर्ग फुट का था, वह बढ़कर अब करीब पांच लाख वर्ग फुट हो गया है. अब 50 से 70 हजार श्रद्धालु मंदिर परिसर में आ सकते हैं. उन्होंने कहा, "नया इतिहास बना है और हमारा सौभाग्य है कि हम इसके गवाह बने हैं."

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान स्थानीय बोली का भी इस्तेमाल किया. अपने निर्वाचन क्षेत्र आने के बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और गंगा नदी में डुबकी लगाई. वह वहां से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर आए.

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब शहर से गुजर रहा था, तब लोग मंत्रोच्चारण कर रहे थे. प्रधानमंत्री भी कुछ स्थानों पर रुके और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने इस परियोजना में कार्य करने वाले मजदूरों पर उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं. (इनपुट- भाषा)

Url Title
Whenever Aurangzeb took Birth Shivaji also rose says PM Narendra Modi
Short Title
भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ, शिवाजी का भी उदय हुआ: PM नरेंद्र मोदी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi
Caption

Narendra Modi (Image Credit: Twitter/myogiadityanath)

Date updated
Date published