डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संभाल ली है. प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सबमें फूट डालने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का फार्मूला सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट है, जिसके तहत जात-पात, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर फूट डालकर नेता मतलब सीधा करते रहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का संकल्प लेकर काम कर रही है. हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट. पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट.'
'नेहरू चाहते तो कुछ घंटों में आजाद होता गोवा,' PM के बयान पर भड़के चिदंबरम, बोले- मोदी नहीं जानते इतिहास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की इस नीति का शिकार सबसे ज्यादा उत्तराखंड हुआ है. उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है. राज्य के सीमावर्ती गांवों में बुनियादी ढांचे का विकास बीजेपी की प्राथमिकता है और लोगों को पर्वतमाला एवं वाइब्रेंट ग्राम परियोजनाओं से लाभ होगा.'
जमरानी बांध परियोजना जल्द होगी शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि जमरानी बांध परियोजना पर काम जल्द शुरू होगा. अगले पांच वर्षों में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में मानसखंड पर्यटन सर्किट को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा.'
उत्तराखंड के चुनावी कैंपेन पर पीएम मोदी
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने अल्मोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे काम करने वालों, अच्छे इरादों और नेकनीयत वालों का साथ कभी नहीं छोड़ती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपने विरोधियों से कहना चाहते हैं कि अगर उत्तराखंड के संबंध में भी उन्हें कोई आशंका है तो एक बार अल्मोड़ा में आकर देख लें, जहां विपरीत मौसम के बावजूद दूर-दूर पहाड़ों की चोटियों पर जनसैलाब दिख रहा है. यह दिखाता है कि फिर एक बार बीजेपी सरकार बन रही है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार अपने चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी बनाम कांग्रेस की सीधी सियासी लड़ाई है. उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में, 14 फरवरी को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को जारी किए जाएंगे.
और भी पढ़ें-
क्या होगा अगर यूपी बन जाएगा केरल? आदित्यनाथ के सवाल पर CM विजयन ने दिया जवाब
UP Election 2022: योगी या अखिलेश, किसका फॉर्मूला पश्चिमी यूपी में होगा असरदार?
- Log in to post comments
सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट, Congress पर पीएम मोदी का सियासी तंज