डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेताओं का मंथन जारी है. दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह तय करेगा कि किन लोगों को विधानसभा चुनावों में उतारा जाएगा. बीजेपी की इस बैठक ने मौजूदा विधायकों की चिंता बढ़ा दी है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व 21 विधायकों का टिकट काट सकता है. आंतरिक सर्वे में इन विधायकों की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है. जल्द ही टिकट बंटवारे पर बैठक होने वाली है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करेंगे वहीं जेपी नड्डा (JP Nadda) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी और अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे.
विधायकों को क्यों सता रहा है डर?
सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नामों पर मंथन केवल एक दिन होगा जिसके बाद चुनावों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला लिया जाएगा. जिस उम्मीदवार के जीते की संभावना ज्यादा होगी उसे ही टिकट दिया जाएगा. यूपी की तरह उत्तराखंड में भी मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं. 20 नए उम्मीदवार सामने आ सकते हैं. ऐसे में मौजूदा विधायक भी डरे हुए हैं कि कहीं उनका टिकट न केंद्रीय नेतृत्व काट दे. ग्राउंड पर सर्वे के जरिए बीजेपी उम्मीदवारों को टिकट दे रही है.
5 राज्यों से जुड़ी चुनाव की हर खबर यहां पढ़ें
कहां से चुनाव लड़ेंगे पुष्कर सिंह धामी?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'मैं खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा. हम सभी एक साथ हैं और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी. अबकी बार 60 पार के नारे के जरिए विधानसभा की 70 में से 60 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हमने तय किया है.'
BJP को है जीत का भरोसा
पार्टी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि बीजेपी को चुनाव में जीत का भरोसा है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि डिजिटल प्रचार और घर-घर जाकर प्रचार करने से उन्हें फायदा होगा. बीजेपी नेताओं को भरोसा है कि उनकी जमीनी पकड़ और मजबूत हुई है.
Uttarakhand में कब होगी वोटिंग?
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 46.5 प्रतिशत वोट के साथ 56 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि 33.5 प्रतिशत मत पाने के बावजूद कांग्रेस को केवल 11 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
और भी पढ़ें:
UP Election 2022: जानिए कैसे स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने से केशव प्रसाद मौर्य को होगा बड़ा फायदा
UP Election 2022: जानिए कैसे अखिलेश के सामने चुनाव से पहले हैं बड़ी चुनौतियां
- Log in to post comments
उत्तराखंड: BJP आज तय करेगी उम्मीदवारों के नाम, विधायकों को क्यों सता रहा डर?