डीएनए हिंदी: कोटद्वार विधानसभा सीट उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में आती है. तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) यहां से सांसद हैं. मौजूदा विधानसभा में त्रिवेंद्र सिह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद इन्हें ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि संवैधानिक कारणों से उन्हें जल्द ही इस्तीफा देना पड़ा और इसके बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सीएम पद की कमान संभाली. 

कैसा रहा है अतीत?
अतीत की बात करें तो उत्तराखंड अलग राज्य बनने के बाद साल 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी हालांकि बाद में उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. इसके बाद साल 2005 में उन्होंने एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ा और जीत का परचम लहराया. 2007 और 2017 में सुरेंद्र सिंह नेगी को इसी सीट से हार का मुंह भी देखना पड़ा.

हालांकि इस बार भी सुरेंद्र सिंह नेगी ही कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. दो बार (2007 और 2017) में यहां से भाजपा विजयी रही. इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी बीजेपी 
विजेता का नाम डॉ. हरक सिंह
प्राप्त वोट 39,859
निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र सिंह नेगी
पार्टी  कांग्रेस
प्राप्त वोट 28,541
हार का अंतर 11,318
तीसरे नंबर पर रेनू अग्रवाल
पार्टी बसपा
प्राप्त वोट 764
चौथे नंबर पर डॉ. दिनेश
पार्टी यूपीपी
प्राप्त वोट 355

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या इस बार अतरौली सीट तक पहुंचेगी साइकिल, BJP की पकड़ रही है मजबूत

क्या है इस साल का हाल?
इस बार भी भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में सीधा मुकाबला दिख रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने यहां मुकाबला त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने कोटद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितु भूषण खंडूरी (Ritu Bhushan Khanduri) को चुनावी मैदान में उतारा है. रितु भूषण खंडूरी फिलहाल यमकेश्वर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह प्रदेश में भाजपा की महिला शाखा की अध्यक्ष हैं. साल 2012 में रितु भूषण खंडूरी के पिता को सुरेंद्र सिंह नेगी ने ही हराया था. 

वहीं इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अरविंद वर्मा हैं. अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) पेशे से वकील हैं, नैनीताल हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं और सिविल व क्रिमिनल मामलों से जुड़े केस लेते हैं. इसके अलावा अरविंद आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी भी हैं.

सामाजिक समीकरण
साल 2011 की जनगणना के अनुसार, कोटद्वार तहसील की कुल जनसंख्या 1 लाख 75 हजार से ज्यादा है. यहां की शिक्षादर 87.11 फीसद है और सेक्स रेशियों 1025 है. क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों की जनसंख्या 24 हजार 514 है जिसमें से पुरुषों की संख्या 12 हजार 422 और महिलाओं संख्या 12 हजार 092 है. क्षेत्र में हिंदुओं की संख्या 1 लाख 57 हजार 453 है जो कुल जनसंख्या का 89.85% है. इसमें पुरुष 77 हजार से ज्यदा और महिलाओं की संख्या 80 हजार 356 है. क्षेत्र में 16 हजार 244 मुस्लिम आबादी है जिसमें से 8600 से ज्यादा पुरुष और 7600 से ज्यादा महिलाएं हैं.

Url Title
Uttarakhand Assembly Election 2022 there will be direct contest between Surendra Singh Negi and BJP in Kotdwar
Short Title
कोटद्वार में सुरेंद्र सिंह नेगी और BJP में होगी सीधी टक्कर, किसे मिलेगी जीत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttarakhand Assembly Election 2022: कोटद्वार में सुरेंद्र सिंह नेगी और BJP में होगी सीधी टक्कर, किसे मिलेगी जीत?
Date updated
Date published
Home Title

Uttarakhand Assembly Election 2022: कोटद्वार में सुरेंद्र सिंह नेगी और BJP में होगी सीधी टक्कर, किसे मिलेगी जीत?