डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ( Congress) ने 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. शनिवार को पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है जिसमें स्टेट यूनिट के अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) और विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) के नाम शामिल हैं.

गणेश गोदियाल को पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहले भी इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. प्रीतम सिंह को उनकी वर्तमान सीट चकराता से ही उम्मीदवार बनाया गया है. दिलचस्प सवाल ये है कि कौन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है.

पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भुवन चंद्र कापड़ी (Bhuwan Chandra Kapri) को उतारा है. उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. कांग्रेस इस सीट पर पूरे दमखम के साथ दावेदारी पेश कर रही है.

Zee Opinion Poll: सीएम चेहरा का ना होना UK Election 2022 में बन सकती है BJP की बड़ी समस्या

BJP के बागियों को भी टिकट

कुछ महीने पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya) को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. उनके बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट मिला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को हरिद्वार जिले की मैंगलोर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. काजी निजामुद्दीन मैंगोर विधानसभा सीट से ही विधायक भी हैं.
 

क्यों Harish Rawat को नहीं मिला है टिकट?

कांग्रेस की पहली लिस्ट के 53 उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का नाम शामिल नहीं है. उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. राज्य की शेष 17 विधानसभा सीटों के लिए भी कांग्रेस कुछ दिनों के भीतर उम्मीदवार घोषित करेगी. माना जा रहा है कि तब उनके नाम की घोषणा की जा सकती है. उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: खुद को बताया था CM फेस, अब अपने बयान से क्यों पलटीं Priyanka Gandhi?
Congress की पोस्टर गर्ल Priyanka Maurya क्यों BJP में हो गईं शामिल?

Url Title
Uttarakhand assembly election 2022 Congress First Candidate list Bhuwan Chandra Kapri Yashpal Arya
Short Title
Congress के 53 उम्मीदवारों लिस्ट जारी, Harish Rawat का नाम नहीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttarakhand Senior Congress Leader Harish Rawat.
Caption

Uttarakhand Senior Congress Leader Harish Rawat.

Date updated
Date published
Home Title

Uttarakhand Election: Congress के 53 उम्मीदवारों लिस्ट जारी,  CM Dhami को कौन देगा चुनौती?