डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अकेले ही सियासी रण में उतरने का फैसला कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई, जिस वजह से अब AAP ने अकेले ही यूपी के सियासी भंवर में किस्मत आजमाने फैसला कर लिया है.
पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में मुलाकात की थी. तब ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों दल एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
आम आदमी पार्टी पहले ही यूपी में 150 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि वो आने वाले हफ्ते में 100 प्रत्याशियों के नाम वाली दूसरी लिस्ट भी जारी कर देगी. यूपी AAP के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी मीडिया को बताया कि AAP ने पहले ही प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अगले हफ्ते जारी होने वाली प्रत्याशियों के नाम वाली दूसरी लिस्ट के बाद हफ्तेभर में एक और लिस्ट जारी की जाएगी.
- Log in to post comments