डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा वाराणसी जिला प्रशासन पर काउंटिंग से पहले EVM को दूसरे स्थान पर ले जाने का आरोप लगाने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने वाराणसी के ADM के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.
वाराणसी के डीएम ने बताया कि कल ट्रेनिंग के लिए EVM मंगाए गए थे जिनकों लेकर अफवाह फैल गई. इस वजह से शहर में शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी. इसी को देखते हुए एक्शन लिया गया है. चुनाव आयोग ने अधीनस्थ अधिकारी की भूमिका पर कार्रवाई की है. EVM बिना डीएम या चुनाव कार्यालय को जानकारी के बिना और बिना किसी मूवमेंट प्लान के ट्रांसपोर्ट किए जा रहे थे.
Over alleged violation of rules in the transportation of training EVMs, ECI has asked UP CEO to take action against Varanasi ADM NK Singh. UP CEO to proceed accordingly: Election Commission of India#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/sGeJure7f0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 9, 2022
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) से वाराणसी के एडीएम एनके सिंह के खिलाफ ईवीएम के प्रशिक्षण के दौरान नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) स्थानीय उम्मीदवारों को कोई जानकारी दिए बिना EVM ले जा रहे थे. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर गौर करने का आग्रह भी किया था.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक वीडियो जारी कर ये भी कहा कि अगर ईवीएम को इस तरह से ले जाया जा रहा है तो हमें सतर्क रहने की जरूरत है. हमें अपना वोट बचाना है. हम इसके खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं लेकिन इससे पहले मैं लोगों से लोकतंत्र को बचाने की अपील करना चाहता हूं. अखिलेश यादव के गंभीर आरोप मंगलवार को सोशल मीडिया पर कथित वीडियो सामने आने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में लगाए.
- Log in to post comments