डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. रविवार को उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'महंगाई हटाओ रैली' का आयोजन किया. अब वो उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे को उठाते नजर आएंगे. Rahul Gandhi महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के मकसद से अपनी पार्टी की ओर से शुरू किए गए ‘जन जागरण अभियान’ के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पदयात्रा करेंगे.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी शामिल होंगी. राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस ने महंगाई और अर्थव्यवस्था के 'कुप्रबंधन' के मुद्दों पर जनता को जागरुक करने तथा सरकार को घेरने के मकसद से पिछली 14 नवंबर से ‘जन जागरण अभियान’ शुरू किया है.

वेणुगोपाल ने कहा, "देश के आम लोग कांग्रेस के इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और एक नवंबर से चल रहे सदस्यता अभियान से भी जुड़ रहे हैं." उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान के खिलाफ जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. (इनपुट- भाषा)

Url Title
Uttar Pradesh Election Rahul Gandhi Priyanka Gandhi to visit Amethi
Short Title
UP Elections: अमेठी जाएंगे राहुल और प्रियंका, जानिए क्या है प्लान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

Rahul Gandhi (Image Credit- Twitter/INCIndia)

Date updated
Date published