डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP जहां एक तरफ काशी, मथुरा और अयोध्या के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर 19 दिसम्बर से शुरू हो रहीं पार्टी की जनविश्वास यात्राओं का रोडमैप हिंदुत्व के एजेंडे को ही केंद्र में रखकर तैयार किया गया है.

यूपी में निकल रही छह यात्राओं के माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना चाहती है. साथ ही अपने हिंदुत्व के मुद्दों को और धार देने के लिए एजेंडे में शामिल धार्मिक स्थानों का चयन किया गया है. भाजपा हिंदुत्व के साथ ऋषियों और क्रांतिकारियों की धरा से यात्रा निकाल कर देशभक्ति के तापमान को भी बढ़ाए रखना चाहती है.

यात्रा संयोजक विद्या सागर सोनकर ने बताया कि पहली यात्रा बिजनौर के विदुर कुटी से शुरू होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा. इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी उपस्थित रहेंगे. यात्रा बिजनौर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल से होते हुए रामपुर में समाप्त होगी.

दूसरी यात्रा जो मथुरा धाम के गोवर्धन से शुरू हो रही है. उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, संतोष गंगवार एवं एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू भइया उपस्थित रहेंगे. यात्रा मथुरा से अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर होते हुए पीलीभीत में समाप्त होगी.

तीसरी यात्रा जो रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी से शुरू हो रही है, उसका शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी उपस्थित रहेंगी. यात्रा झांसी से ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फरुर्खाबाद, कानपुर देहात होते हुए कानपुर में समाप्त होगी.

चौथी यात्रा महाराजा सुहेलदेव राजभर और रामायण मेला के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली अम्बेडकरनगर से शुरू हो रही है. इसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व कौशल किशोर उपस्थित रहेंगे. यात्रा अंबडेकर नगर से अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी.

पांचवीं यात्रा भृगु ऋषि और क्रांति की धरा बलिया से शुरू हो रही है, जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं दारा सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे. यात्रा बलिया से होते हुए मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती तक जाएगी.

छठी यात्रा महर्षि जमदग्नि की नगरी और लहुरी काशी के नाम से प्रसिद्ध गाजीपुर से शुरू होगी. इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया जाएगा. यात्रा शुभारंभ सभा में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे. यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी में समाप्त होगी. (इनपुट- IANS)

Url Title
Uttar Pradesh Chunav BJP Planning to work on Hindutva agenda through Jan Vishwas Yatra
Short Title
UP Elections: जन विश्वास यात्रा के जरिए हिंदुत्व के एजेंडे को और धार देगी भाजपा!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi
Caption

Image- Twitter/BJP4UP

Date updated
Date published