डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्षी पार्टियों को गोरखपुर का अर्थ समझाया है. अमित शाह ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) की पूर्ववर्ती सरकारों को घेरते हुए कहा कि एक जमाने में यूपी और बिहार के माफियाओं के छुपने का स्थान माना जाता था. आज उत्तर प्रदेश में विकास का मतलब गोरखपुर है.

अमित शाह ने गोरखपुर का मतलब भी विपक्षियों को समझाया. अमित शाह ने कहा, 'जी का मतलब है गंगा एक्सप्रेस वे, ओ का ऑर्गेनिक कृषि, आर- का रोड, ए-एम्स, केएच का मतलब है खाद का कारखाना, पीयू का मतलब है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, आर का मतलब है रीजनल मेडिकल सेंटर.'

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन के लिए आज गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 300 से ऊपर सीट पाएगी. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून का शासन स्थापित किया. अब माफिया जेल में हैं.

UP Assembly Election 2022: सीएम योगी ने गोरखपुर से भरा पर्चा, Amit Shah भी रहे मौजूद

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं!

अमित शाह ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं. विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले, भाजपा 300 से ऊपर सीट पाएगी.

जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं आरोपी!

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून का शासन स्थापित किया. बड़े अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि जो बचे हुए हैं वो भी एकत्र हो जाओ और कर लो दो दो हाथ, हम फिर से एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे. 


लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से 65 सीटें आई. 2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डाली तो 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया. मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं.

इतिहास दोहराएगी बीजेपी: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी जी हमेशा कहते हैं कि जबतक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है. नरेंद्र मोदी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे रहे हैं. उत्तर प्रदेश की महान जनता ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 300 से अधिक सीटों के साथ हमें बहुमत दिया. फिर भाजपा ने योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया. आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है. आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है.

यह भी पढ़ें-
UP Election: कांग्रेस ने जिसे टिकट दिया उसने जॉइन की सपा, बीजेपी ने नहीं दी छह बार के विधायक को तवज्जो
UP Election 2022: क्या Noida में बरकरार रहेगा भाजपा का जलवा? पंखुड़ी की एंट्री से रोचक हुआ मुकाबला

Url Title
Uttar Pradesh assembly polls 2022 BJP will win over 300 seats under Yogi Adityanath leadership Amit Shah
Short Title
UP Assembly Election 2022: गोरखपुर का क्या है मतलब? Amit Shah ने समझाया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Minister Amit Shah (Photo Credit @BJP/twitter)
Caption

Home Minister Amit Shah (Photo Credit @BJP/twitter)

Date updated
Date published
Home Title

UP Assembly Election 2022: गोरखपुर का क्या है मतलब? Amit Shah ने समझाया