डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) में भगवान पर सियासत तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को नकली समाजवादी करार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि जनता की आस्था से कोई सरोकार नहीं रखने वाले इन लोगों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपार समर्थन मिलता देखकर अब सपने में भगवान कृष्ण की याद आने लगी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मथुरा, बुलंदशहर और आगरा के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जन चौपाल को वीडियो कांफ्रेंस जरिए संबोधित किया. पीएम मोदी ने जमकर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर तीखे प्रहार किए.
पीएम मोदी ने कहा, 'चुनाव देखकर कृष्ण भक्ति का चोला ओढ़ने वाले लोग जब सरकार में थे तो वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन और नंदगांव को वे भूल ही गए थे. आज बीजेपी को अपार समर्थन देख इन लोगों को अब सपने में भगवान कृष्ण की याद आने लगी है.'
Lata Mangeshkar के निधन पर बीजेपी ने टाला घोषणापत्र लॉन्चिंग का कार्यक्रम, Amit Shah ने जताया शोक
'BJP को पानी पी-पीकर कोस रहे सपाई'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जो पहले सरकार में थे, उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब था और ना ही आपकी जरूरतों से. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है, उत्तर प्रदेश को लूटो. उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है इसीलिए आज वह मुख्यमंत्री योगी और बीजेपी सरकार को पानी पी-पी कर कोस रहे हैं. उत्तर प्रदेश का इन लोगों ने जो हाल बना दिया था, वह इन नकली समाजवादियों के कर्मों का कच्चा चिट्ठा है.
सपा शासन पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा, 'पिछली सरकारों के शासनकाल में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे राजमार्गों पर गाड़ी रोक कर लूटपाट करते थे और राजमार्गों पर ही महिलाओं और बेटियों के साथ क्या होता था, यह बुलंदशहर के लोग अच्छी तरह से जानते हैं. तब उत्तर प्रदेश में घरों एवं दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी. लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर होते थे. आगरा के दंगों में आरोपियों के सिर पर किसका हाथ था, यह आप भली-भांति जानते हैं.'
जब O.P.Nayyar ने खाई थी लता मंगेशकर के साथ काम ना करने की कसम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें भय फैलाने में जुटी थी जबकि बीजेपी भविष्य का निर्माण कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार और पिछली सरकारों में यही फर्क है इसलिए आज उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां खुले दिल से कह रही हैं कि पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर, अब भाजपा राज में अपराधी कांपे थर-थर.
पीएम मोदी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन, दौलत, बाहुबल, जातिवाद, परिवारवाद और संप्रदायवाद के दम पर भले ही कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें, लेकिन वह जनता का प्यार नहीं पा सकते. जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा, जो सच्चे अर्थ में प्रदेश के लोगों की सेवा करेगा, इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भी चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का ही है.
क्यों पीएम मोदी ने कसा अखिलेश पर तंज
हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान कृष्ण रोजाना उनके सपने में आकर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी तब से ही उनके बयानों पर लगातार हमला बोल रही है. अखिलेश यादव अपने बयान पर घिर गए हैं.
यह भी पढ़ें-
Lata Mangeshkar के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, शाम 6.30 बजे होगा अंतिम संस्कार
UP Election 2022: गले से लेकर पैर तक जंजीर में जकड़ा शरीर, हाथ में कटोरा, निराला है इस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार का अंदाज
- Log in to post comments
UP Election 2022: BJP की वजह से अखिलेश यादव के सपनों में याद आने लगे भगवान, क्यों बोले PM Modi?