डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनावी मौसम में नेताओं का दल-बदल जारी है. योगी कैबिनेट (CM Yogi Cabinet) का हिस्सा रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दिया था.

दारा सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी 'अपना दल (सोनेलाल)' के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा रविवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का हाथ थामा. यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ऐलान किया था कि दारा सिंह चौहान और प्रतापगढ़ जिले के विधायक आरके वर्मा (RK Verma) के अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं.

5 राज्यों से जुड़ी चुनाव की हर खबर यहां पढ़ें

BJP पर जमकर बरसे दारा सिंह चौहान

दारा सिंह चौहान ने कहा कि 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी तब 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा दिया गया था, लेकिन बाद में साथ तो सबका लिया गया, मगर विकास कुछ चंद लोगों का हुआ. इस प्रदेश में चंद लोगों का विकास हुआ और बाकी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया.

सपा को बताया पुराना घर

पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा मेरा पुराना घर है. हम उत्तर प्रदेश की सियासत की बदलकर अखिलेश यादव को फिर से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में सभी पिछड़ों और दलित समाज को लामबंद करेंगे. विरोधी लाख साजिश कर लें, लेकिन यह तूफान रुकने वाला नहीं है, बदलाव होकर रहेगा.

क्यों छोड़ा था BJP का साथ?

दारा सिंह चौहान अति पिछड़ी बिरादरी नोनिया (चौहान) से आते हैं. दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. दारा सिंह चौहान ने 12 जनवरी को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर पिछड़ों, दलितों, वंचितों, किसानों और बेरोजगारों की उपेक्षा और पिछड़ों और दलितों के आरक्षण में खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई नेता सपा में हुए शामिल

दारा सिंह चौहान के साथ पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई नेताओं ने सपा की सदस्‍यता ग्रहण की है. दारा सिंह चौहान एक बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) से और एक बार समाजवादी पार्टी से 1996 से 2006 तक राज्‍यसभा के सदस्‍य रह चुके हैं. साल 2009 में घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के सांसद भी वे रह चुके हैं.

कब हुए थे BJP में शामिल

दारा सिंह चौहान साल 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद 2015 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्‍हें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया गया था. दूसरी तरफ प्रतापगढ़ के विश्‍वनाथगंज सीट से अपना दल सोनेलाल के दूसरी बार के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा को पार्टी नेतृत्‍व ने पिछले दिनों दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी से निष्कासित होने के बाद उन्होंने अब सपा का दामन थाम लिया है.

और भी पढ़ें:
UP Election 2022: जानिए कैसे स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने से केशव प्रसाद मौर्य को होगा बड़ा फायदा

UP Election 2022: जानिए कैसे अखिलेश के सामने चुनाव से पहले हैं बड़ी चुनौतियां

Url Title
Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Former BJP Minister Dara Singh Chauhan joins Samajwadi Party
Short Title
Yogi Cabinet से दिया था इस्तीफा, अब सपा में शामिल हुए Dara Singh चौहान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dara Singh Chauhan.
Caption

Dara Singh Chauhan.

Date updated
Date published
Home Title

4 दिन पहले Yogi Cabinet से दिया था इस्तीफा, अब सपा में शामिल हुए Dara Singh चौहान, BJP पर क्या बोले?