डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की धौरहरा विधानसभा सीट प्रमुख 403 विधानसभा सीटों में से एक है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाला प्रसाद अवस्थी ( Bala Prasad Awasthi) चुनाव जीते थे. यह विधानसभा आंशिक तौर पर लखीमपुर खिरी जिले के अंतर्गत आती है.
धौरहरा विधानसभा सीट बीजेपी के दबदबे वाली सीट रही है. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कैसे इस दुर्ग को सहेजा जाए. पहली बार इस विधानसभा सीट के लिए चुनाव 1957 में हुए थे. 1957 में इस विधानसभा सीट से पीएसपी के जगन्नाथ प्रसाद जीते थे. कांग्रेस पार्टी के राम भजन को हार मिली थी. 1962 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी और तेज नारायण विधायक चुने गए थे.
UP Assembly Election 2022: सपा के गढ़ उन्नाव में पिछली बार BJP ने मारी थी बाजी, इस बार किसी होगी जीत?
किन प्रत्याशियों के बीच है कांटे की टक्कर?
धौरहरा विधानसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य लड़ाई इस बार सपा और बीजेपी के बीच है. कांग्रेस जमीन तलाश रही है. बहुजन समाज पार्टी ने आनंद मोहन उर्फ धीर मोहन त्रिवेदी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने जितेंद्री देवी को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से वरुण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने विनोद शंकर को टिकट दिया है. शिवसेना ने भी इस विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है. शिवसेना से मुलेंद्र कुमार अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं. आदर्श जनता पार्टी से अरविंद कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. मुकेश कुमार, रेखा देवी और विनोद कुमार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
2017 में कैसे रहे चुनावी नतीजे?
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अवस्थी बाला प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 79809 वोट हासिल हुए थे. दूसरे नंबर पर यशपाल सिंह चौधरी थे जिन्हें कुल 76456 वोट हासिल हुए थे. जीत का अंतर 3353 था. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के समशेर बहादुर थे. उन्हें कुल 54723 वोट मिले थे.
प्रत्याशी | पार्टी | वोट | जीत का अंतर |
अवस्थी बाला प्रसाद | बीजेपी | 79809 | |
यशपाल सिंह चौधरी | सपा | 76456 | 3353 |
समशेर बहादुर | बसपा | 54723 |
कब है वोटिंग?
यूपी में सात चरणों में वोटिंग हो रही है. यहां चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है. नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: किदवई नगर में होगी बीजेपी कांग्रेस कड़ी टक्कर, जानिए क्या है यहां का सियासी गणित
UP Election 2022: कानपुर कैंट हॉट सीट पर कांग्रेस का इस बार भी चलेगा जादू या बीजेपी करेगी वापसी?
- Log in to post comments
Dhaurahra Assembly seat: BJP में सपा में कांटे की टक्कर, कहां खड़ी है Congress?