डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में मतदान के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. राज्य की रामपुर विधानसभा सीट से शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. शुरुआती परिणाम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के आजम खान (Azam Khan) सबसे आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा (BJP) के आकाश सक्सेना, बसपा (BSP) के सदाकत हुसैन और कांग्रेस (Congress) के काजिम अली खान चुनाव मैदान में हैं.
Rampur Vidhan Sabha Result Live Updates
समय- 8.20 बजे- Rampur Vidhan Sabha Seat पर सपा के आजम खान ने बढ़त बना ली है.
उपचुनावों में जीती थी सपा
रामपुर विधानसभा सीट पर साल 2019 में उपचुनाव हुए थे. तब Rampur में कुल 49.13 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2019 में Samajwadi Party से तंजीम फातमा (Dr. Tazeen Fatma) ने बीजेपी के भारत भूषण (Bharat Bhushan) को 7716 वोटों के मार्जिन से हराया था.
तंजीन से पहले आजम खां यहां से विधायक थे लेकिन लोकसभा के लिए चुने जाने पर यह सीट रिक्त हो गई थी. तंजीन आजम खां की पत्नी हैं. आजम खां ने इस बार जेल से चुनाव लड़ा है. वो इस सीटपर 9 बार चुनाव जीत चुके हैं. अगर आजम खान इसबार भी चुनाव जीतते हैं तो वो 10वीं बार रामपुर का विधानसभा में प्रतिधिनित्व करेंगे.
2017 का चुनाव परिणाम (Rampur Election Result 2017)
प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
आजम खां | समाजवादी पार्टी | 1,02,100 |
शिव बहादुर सक्सेना | भाजपा | 55,258 |
अरशद अली खान | कांग्रेस | 4182 |
- Log in to post comments
Rampur Seat Result Live: रामपुर विधानसभा सीट से सपा के आजम खान आगे, जानिए क्या कहते हैं रुझान