डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने लोगों को आगाह किया कि वे पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का ‘प्रयोग’ नहीं करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के लिए शांति कायम रखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और ऐसा करने में सिर्फ उनकी पार्टी ही सक्षम है.

उन्होंने जोर दिया कि उनकी पार्टी पंजाब को भलीभांति समझती है और इसे आगे ले जा सकती है. उन्होंने बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने चुनावी भाषणों में इस पर और काले धन के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी, ओवैसी, अखिलेश...चुनाव प्रचार में मुस्लिम महिलाओं का जिक्र कर रहे बार-बार

राहुल गांधी ने पंजाब में मादक पदार्थों के खतरे से जुड़े बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और उनसे सवाल किया कि जब उनकी पार्टी का पिछला गठबंधन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल राज्य में सत्ता में था तो उन्होंने इस विषय पर क्यों नहीं टिप्पणी की. उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो पंजाब से मादक पदार्थों की समस्या का समाधान हो जाएगा.

पढ़ें- UP Election 2022: जहूराबाद में फंस गए ओम प्रकाश राजभर! 'हाथी' ने बढ़ाई मुश्किलें

उन्होंने कहा कि पंजाब एक "संवेदनशील" राज्य है और केवल कांग्रेस ही राज्य में शांति कायम रखना जानती है. उन्होंने कहा, "पंजाब की शांति सबसे महत्वपूर्ण चीज है. याद रखिए, यह कोई प्रयोगशाला नहीं है. यह प्रयोग करने की जगह नहीं है."

पढ़ें- UP Election 2022: बाबागंज है राजा भैया का गढ़, इस बार भी चलेगा उनका सिक्का?

राज्य में अपनी पार्टी को फिर से स्पष्ट बहुमत देने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "आप कांग्रेस पार्टी को समझते हैं. यह सभी को साथ लेकर शांति कायम रख सकती है. ऐसा करने का हमारा अनुभव है. यह प्रयोग करने का समय नहीं है."

पढ़ें- UP Election 2022: Yogi और Akhilesh एक ही सिक्के के दो पहलू- ओवैसी

उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी निशाना साधा और कहा, "AAP पंजाब को नहीं समझती है और वह राज्य का ख्याल नहीं रख सकती है." उन्होंने कहा, "वे पंजाब का ख्याल नहीं रख सकते हैं और उन्हें नहीं मालूम है कि यह कैसे करना है. केवल कांग्रेस ही पंजाब का ख्याल रख सकती है. कांग्रेस पंजाब में शांति कायम रख सकती है."

पढ़ें- उन्नाव में सपा और BJP समर्थकों के बीच चले लाठी-डंडे, महिलाओं-बच्चों समेत 8 घायल

कांग्रेस नेता ने कहा, "हम पंजाब को गहराई से समझते हैं. हम जानते हैं कि पंजाब के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज शांति, भाईचारा और एकता है और इसके लिए कांग्रेस पार्टी कुछ भी कर सकती है."

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Rahul Gandhi addresses rally in Hosiyarpur Punjab Elections
Short Title
Punjab Election 2022: राहुल ने किया जनसभा को संबोधित, मतदाताओं से की यह अपील
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Charanjit Singh Channi
Caption

Image Credit- Twitter/INCPunjab

Date updated
Date published