डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव में कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा बनने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी आमने-सामने हैं लेकिन आने वाले दिनों में इन दोनों नेताओं के भाई-बहन कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

दरअसल शुक्रवार को एक ओर जहां नवजोत सिंह सिद्धू की 'बहन' ने उनपर गंभीर पारिवारिक आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा.

सिद्धू की बहन ने लगाए क्या आरोप
अमेरिका से आई नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की 'बहन' सुमन तूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बूढ़ी मां को लावारिस छोड़ दिया था और बाद में 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बेसहारा महिला के रूप में उनकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें- Punjab Election 2022: धुरी में भिड़ेंगे Congress के दलवीर सिंह गोल्डी और AAP के भगवंत मान

सुमन तूर ने पारिवारिक संपत्ति हड़पने के इरादे से पिता की मृत्यु के बाद अपनी बुजुर्ग मां को छोड़ने के लिए क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को क्रूर करार दिया. सिद्धू की बहन ने दावा किया कि उनके भाई ने उन्हें और उनकी मां को 1986 में बेसहारा छोड़ने छोड़ दिया और यह सब संपत्ति हड़पने के लिए किया गया.

चन्नी के भाई ने भरा बस्सी पठाना से पर्चा
एक तरफ जहां सिद्धू की बहन ने उनपर आरोप लगाए तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भाई मनोहर सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के बस्सी पठाना विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना सीट से मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें- Punjab Election 2022 : जानिए चुनाव जीतने पर पहला काम क्या करेंगे Bhagwant Mann

पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद मनोहर सिंह ने इससे पहले कहा था कि वह विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. मनोहर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह बस्सी पठाना के लोगों की इच्छानुसार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

Url Title
Punjab Elections Navjot Singh Sidhu Sister Charanjeet Singh Channi to create problems for Congress
Short Title
Punjab Elections: सिद्धू की बहन और चन्नी के भाई बढ़ाएंगे कांग्रेस की मुश्किलें!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Congress
Caption

Image Credit- Twitter/INCIndia/

Date updated
Date published