डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान अब सभी सीटों के रुझान आ गए हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. आंकड़ों के मुताबिक आप को पंजाब में दो तिहाई बहुमत (Punjab Assembly Election Result 2022) मिलता दिख रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है.

कांग्रेस सासंद जसबीर सिंह गिल ने उठाए सवाल

वहीं इस हार के साथ ही कांग्रेस  में आंतरिक टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है. कांग्रेस के ही सांसद जसबीर सिंह गिल (Jasbir Singh Gill) ने ट्वीट कर कांग्रेस की हार के बाद गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा, 'अंदरूनी कलह, अनुशासनहीनता, नोटों के टिकट, कार्यकर्ताओं का मोहभंग, नेताओं के अहंकार ने पंजाब में कांग्रेस को परास्त कर दिया है." उनके इस ट्वीट को प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ गुस्से के रूप में देखा जा रहा है.

प्रदेश प्रभारी ने किया कटाक्ष 

वहीं पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने हार की जिम्मेदारी ली है. वहीं सांसद जसबीर गिल (Jasbir Singh Gill) के आरोप पर तल्ख जवाब देते हुए कहा है कि गिल खुद इस चुनाव में कहां थे? वो अकाली के साथ थे.

क्या इस्तीफा देंगे सिद्धू? 

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही कांग्रेस की हार को लेकर अब सिद्धू पर भी सवाल ख़ड़े हो रहे हैं. वहीं पार्टी में दबी जुबान में ही उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है. वहीं सिद्धू के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने कहा है कि सिद्धू के इस्तीफे के बारे में मुझे मालूम नहीं है. ये पार्टी का अंदरूनी मामला है और उनको इस्तीफा देना होगा तो खुद इस्तीफा देंगे. खास बात यह है कि चौधरी ने सिद्धू का बचाव नहीं किया है.  

Url Title
Punjab Election Results 2022: Will Sidhu resign from the post of state president? Anti-terrorism intensified i
Short Title
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे कांंग्रेस के लिए झटका साबित हुए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
punjab election 2022
Date updated
Date published