डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी का जादू चलता दिखाई दे रहा है. अभीतक के रुझानों में राज्य में आम आदमी पार्टी न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है बल्कि उसने रुझानों में स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा भी छू लिया है.

पंजाब में सभी 117 सीटों के रुझान आ चुके है. यहां कांग्रेस पार्टी महज 20 सीटों पर आगे है. अकाली दल 11 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी अभी तक 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि भाजपा-अमरिंदर गठबंधन 7 सीटों पर आगे है. आइए आपको बताते हैं वो 5 वजह जिन वजहों से पंजाब की सत्ता की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है आम आदमी पार्टी

पढ़ें- Goa Election Results 2022: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, CM प्रमोद सावंत पीछे

  • Anti Incumbency- कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का आम आदमी पार्टी को फायदा मिला है. इसमें सबसे पहला कारण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़िया इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो पंजाब के अधिकतर लोगों के लिए कल्पना है क्योंकि मौजूदा और पुरानी सरकारों ने इन मुद्दों की सुध नहीं ली है.
  • पंजाब की सत्ता में AAP का आने की एक बड़ी वजह राज्य में तीसरे मजबूत विकल्प की कमी है. अकाली और कांग्रेस पंजाब की दोनों बड़ी पार्टियां काफी समय तक सत्ता में रहीं लेकिन कुछ भी जनता को कुछ भी नया नहीं दे पाईं. 
  • AAP जीत दर्ज करती है तो इसका मतलब होगा कि जनता ने आखिरकार विकल्प ढूंढ लिया है. 
  • आम आदमी पार्टी की जीत का एक कारण पंजाब की अंतर्कलह भी एक कारण जरूर हो सकता है. 
  • प्रचार में सोशल मीडिया का इस्तेमाल और पार्टी के नेतृत्व का प्रचार के लिए पंजाब आने का फायदा AAP को मिला है.
Url Title
Punjab Election Result Why People trusted AAP
Short Title
Punjab Election Result: AAP पर जनता ने क्यों जताया विश्वास?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhagwan Mann
Caption

Image Credit- AAP

Date updated
Date published