डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव के शुरुआती रुझान लगभग तय हो गए हैं. सुबह 12 बजे तक के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी 89, कांग्रेस 18, शिरोमणि अकाली दल 6, बीजेपी 3 और निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने गढ़ चमकौर साहिब और दूसरी सीट भदौड़ दोनों से पीछे चल रहे हैं.
दोपहर 12 बजे तक वोटों की गिनती के मुताबिक चमकौर साहिब से कांग्रेस के सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह से 1980 वोटों से पीछे चल रहे हैं. दूसरी ओर वह भदौड़ से भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके 9909 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस बार चन्नी को कांटे की टक्कर मिल रही है.
Patiala Urban Vidhan Sabha Live: कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे, 8 सीटाें पर आप आगे
आज ही इस्तीफा दे सकते हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जल्द ही पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिल सकते हैं और अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. सीएम चन्नी गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास पहुंचे.
इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/BIJqv8OnGa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2022
केजरीवाल ने किया था दावा
पंजाब की सियासी हवा को लेकर AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार दावे कर रहे थे. उन्होंने 13 फरवरी को यह दावा ठोक दिया था कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों से शिकस्त मिल सकती है. उन्होंने कहा था, चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव हार रहे हैं. बकौल केजरीवाल पार्टी ने तीन बार सर्वेक्षण किया. इन तीनों सर्वेक्षणों में आम आदमी पार्टी दोनों सीटों पर आगे थी. सर्वे के अनुसार, चमकौर साहिब में चन्नी 35 प्रतिशत लोगों की पसंद थे तो वहीं 52 प्रतिशत लोगों ने AAP को चुना. उन्होंने कहा कि भदौड़ में 48 प्रतिशत लोगों ने AAP उम्मीदवार को पसंद किया, जबकि चन्नी को केवल 30 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.
Punjab Election Results 2022: भगवंत मान के घर जश्न की तैयारी, दिल्ली में टिकी 'मफलर मैन' पर सबकी नजर
चन्नी को घर में मिल सकती है पटखनी!
पिछली बार के विधानसभा चुनावों में चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह को 12308 वोटों से शिकस्त दी थी. दोनों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला था लेकिन चन्नी इसमें बाजी मार ले गए. चमकौर साहिब सीट पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 2007 से जीतते आ रहे हैं.
कौन हैं चरणजीत सिंह?
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चरणजीत सिंह पेशे से नेत्र सर्जन हैं. डॉ. चरणजीत सिंह डॉक्टर विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. वह पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत को पिछले विधानसभा चुनावों में चन्नी को कड़ी टक्कर देते हुए 48752 वोट हासिल किए थे. जबकि चन्नी को 61060 वोट हासिल हुए थे. इस बार आप के चरणजीत सिंह काफी मजबूत माने जा रहे हैं.
वहीं भदौड़ विधानसभा सीट की बात करें तो पिछली बार एससी सीट पर आम आदमी पार्टी के पीरमल सिंह धौला ने शिरोमणि अकाली दल के बलवीर सिंह गुनास को 20784 वोटों से शिकस्त दी थी. यहां 83.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. कांग्रेस के जोगिंदर सिंह यहां तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 26615 वोट मिले थे. कांग्रेस को यहां सिर्फ 20 प्रतिशत वोट मिले थे.
- Log in to post comments
Punjab Election Result 2022: घर में हारेंगे सीएम चन्नी?