डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव से पहले यूपी की तरह नेताओं का इधर-उधर होना शुरू हो गया है. शनिवार को मोगा विधायक हरजोत कमल बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की.
दरअसल, पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को ही पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मोगा से एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया गया है. कहा जा रहा है कि हरजोत कमल मोगा से टिकट कटने से नाराज हैं. वह कांग्रेस द्वारा लगातार उनकी अनदेखी से भी नाराज चल रहे हैं.
Dr Harjot Kamal, Punjab Congress MLA from Moga joins the Bharatiya Janata Party in the presence of Union Minister Gajendra Singh Shekhawat in Chandigarh today pic.twitter.com/rsK3LktpNa
— ANI (@ANI) January 15, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, हरजोत बीजेपी में कंफर्म टिकट की मांग कर हैं. इसी सिलसिले में हरजोत सिंह शनिवार को चंडीगढ़ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे. हालांकि यहां उनसे बीजेपी में शामिल होने का कारण पूछा तो वह चुप्पी साध गए.
मालविका सूद का विरोध
मालविका सूद को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके घर जाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. इसके बाद से उन्हें मोगा सीट से टिकट दिए जाने की अटकलें थीं. इधर हरजोत कमल नाराजगी के चलते बीजेपी के संपर्क में थे. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से मालविका सूद को उनकी सीट पर लड़ाने की अटकलों के बाद ही विवाद शुरू हो गया था.
कांग्रेस में शामिल होते ही हरजोत कमल ने सूद का विरोध करना शुरू कर दिया था. हरजोत कमल अपने समर्थकों से मोगा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी थीं. उन्होंने यह भी कहा था कि चाहे किसी दूसरी पार्टी या फिर निर्दलीय चुनाव ही क्यों न लड़ना पड़े, वह मोगा से ही चुनाव लड़ेंगी.
इसके बाद से ही हरजोत उनके खिलाफ मुखर हो गए. पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध किया था.
शनिवार को कांग्रेस की लिस्ट आते ही हरजोत बीजेपी में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि बीजेपी हरजोत को मोगा से सूद के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.
रोचक रहा है मुकाबला
मोगा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था. यहां करीब 2 लाख वोटर हैं. हरजोत ने आम आदमी पार्टी के रमेश ग्रोवर को महज 1764 वोटों से शिकस्त दी थी. हरजोत को 52357 और राजेश को 50593 वोट मिले थे.
- Log in to post comments
हरजोत कमल ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?