डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू में कलह सामने आई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा, Punjab Elections 2022 के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गई कांग्रेस मुख्य चुनाव समिति की बैठक में पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मतभेद सामने आए. इस कारण यह बैठक अनिर्णायक रही.
In fighting continues in Punjab. Congress Chief Election Committee meeting called for the selection of candidates for #PunjabElections2022 remained inconclusive due to the difference of opinion between PCC chief Navjot Singh Sidhu & Chief Minister Charanjit Singh Channi: Sources
— ANI (@ANI) January 22, 2022
सूत्र ने कहा, पार्टी ने शेष 31 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए एक उप-समिति का गठन किया है. समिति में कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और पंजाब की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन शामिल हैं.
Party has formed a sub-committee to discuss the party candidates for the remaining 31 seats. The committee consists of Congress General Secretary organisation KC Venugopal, senior leader Ambika Soni and chairman of Congress Screening Committee of Punjab Ajay Maken: Sources
— ANI (@ANI) January 22, 2022
सिद्धू ने एएनआई से कहा, सीएम उम्मीदवार के बारे में फैसला करने के लिए हाईकमान है. मैंने पंजाब को किसी भी पद के लिए मॉडल नहीं बनाया. पंजाब मेरा जुनून है. मेरा इरादा राज्य के विकास के लिए काम करना है.
Election 2022: ECI ने रैली और रोड शो पर 31 जनवरी तक बढ़ाई रोक, दी यह छूट
- Log in to post comments
टिकट बंटवारे को लेकर चन्नी-सिद्धू में फूट