डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी ने (Aam Aadmi Party) संगरूर से सांसद व आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम चेहरा घोषित करने के एलान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. वहीं अब इस वीडियो पर बवाल होने लगा है. 

दरअसल वीडियो में एक दृश्य को लेकर बवाल मचा हुआ है. यह एक फिल्म के गाने का वीडियो है जिसमें अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) को सीएम की कुर्सी के तौर पर पेश किया गया है. वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने इसपर आपत्ति जताते हुए पंजाब के चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर को चिट्ठी लिख शिकायत दर्ज कराई है. दूसरी ओर दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा की नीतू डबास ने भी इस वीडियो पर नाराजगी व्यक्त की है. इतना ही नहीं, वह जल्द ही इस मसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत करने पर भी विचार कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Zee Opinion Poll: दोआब में लग सकता है कांग्रेस को झटका! SAD को मिल सकती है गुड न्यूज

उनका कहना है कि गाने का इस्तेमाल कर एक महिला को सीएम की कुर्सी के रूप में दिखाना बेहद गलत है. यह आम आदमी पार्टी की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है.

इसके अलावा कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने भी इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया है. अलका लांबा ने कहा, 'जब यह पार्टी बनी थी तब भगत सिंह के गीत गूंजा करते थे, अब इनके चरित्र में इतना बदलाव आ गया कि 2022 के पंजाब के चुनाव (Punjab Election 2022) एक फिल्मी गाने पर लड़ना चाह रहे हैं और उस गाने में महिला अभिनेत्री को सीएम की कुर्सी के तौर पर दिखाया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें- Punjab Opinion Poll : माझा में SAD और AAP को फायदे के आसार, Congress को बड़ा नुकसान संभव 

 

 

उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के मंत्रिमंडल में एक भी महिला नहीं बनाई गई फिर इस तरह से पंजाब चुनाव में महिला को दर्शाना बेहद गलत है. अब समय आ गया है पंजाब की महिलाएं, बेटियां इनको जवाब दें.

बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा बनाई गई इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को दिखाया गया है. दोनों नेताओं को आपस में सीएम कुर्सी की खातिर लड़ते दिखाया गया है. 

Url Title
Punjab Election 2022 Ruckus over showing Vidya Balan as CM chair women leaders object to AAP video
Short Title
Punjab Election 2022: Vidya Balan को सीएम कुर्सी के रूप में दर्शाने पर बवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BALAN
Date updated
Date published
Home Title

Punjab Election 2022: Vidya Balan को सीएम कुर्सी के रूप में दर्शाने पर बवाल, AAP के वीडियो पर महिला नेताओं ने जताई आपत्ति