डीएनए हिंदी: चुनावों को देखते हुए दलबदल का खेल लगातार जारी है. नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में हवा का रुख देखते हुए पाला बदल रहे हैं लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) से पहले राज्य में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ है जहां कांग्रेस विधायक दो बार भाजपा (BJP) जॉइन कर चुके हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं हरगोविंदपुर से कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह लड्डी (Balwinder Singh Laddi) की जो एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

दूसरी बार ली भाजपा की सदस्यता 

दरअसल, पंजाब के हरगोविंदपुर से कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह लड्डी तीन बार पार्टी बदल चुके हैं और दिलचस्प बात यह है कि यह कारनामा उन्होंने 4 या 40 साल में नहीं बल्कि 40 दिन में किया है. बलविंदर सिंह लड्डी ने 28 दिसंबर को बीजेपी की सदस्यता ली थी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मना लिया था और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और हरीश रावत ने उन्हें कांग्रेस की दोबारा सदस्यता दिलाई थी.

अब कांग्रेस से बलविंदर का मोह एक बार फिर भंग हो गया है और उन्होंने पार्टी छोड़ फिर से बीजेपी की सदस्यता ले ली है. उन्हें राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) का वफादार माना जाता है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा की सदस्यता ली है. 

भाजपा की आलोचना कर निकले थे बलविंदर 

गौरतलब है कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने के बाद लड्डी ने यह कहा था कि उनसे गलती हो गई. उन्होंने कहा था, “एक नेता के तौर पर मेरा जन्म कांग्रेस में हुआ था. भाजपा में जाना गलत फैसला था. पहले मुझे लगा था कि कांग्रेस मुझे नजरअंदाज कर रही है लेकिन फिर नेतृत्व ने मुझे बुलाया और मेरी बात सुनी. सारी बातें समझ में आने के बाद मैंने पार्टी में वापसी का फैसला किया है.”

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: क्या BJP बचा ले जाएगी लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट, कौन दे रहा है टक्कर?

वहीं अब भाजपा को कोसने वाले बलविंदर सिंह लड्डी ने एक बार फिर बीजेपी जॉइन कर ली है. उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बटाला में सदस्यता दिलाई. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि लड्डी को हरगोविंदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था. यह सीट गुरदासपुर में आती है यहां से कांग्रेस ने मनदीप सिंह को टिकट दिया है जिससे लड्डी नाराज हो गए हैं. अब देखना ये है कि विधानसभा चुनाव से पहले क्या फिर वो कोई दांव खेलते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या इस सीट पर बीजेपी बनाए रख पाएगी अपना दबदबा?

Url Title
Punjab Election 2022: MLA changed party thrice in 40 days, playing interesting musical chair
Short Title
कांग्रेस में वापसी कर की थी बीजेपी की बुराई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Election 2022: MLA changed party thrice in 40 days, playing interesting music chair
Date updated
Date published