डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार पंजाब के शहरों के लिए विकास और जनकल्याण का रोड मैप रख रहे हैं. उन्होंने जालंधर में एक प्रेसवार्ता के दौरान ऐलान किया कि यदि पंजाब में आप की सरकार बनती है तो पार्टी 5 साल तक कोई नया टैक्स नहीं लागू करेगी।
नहीं आएगा नया टैक्स
दरअसल, जालंधर में अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “हमारी पार्टी की सरकार बनी तो कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे. वर्तमान टैक्स में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.” उन्होंने कहा, “हमें भ्रष्टाचार और गाली-गलौच करना नहीं आता है. हमें काम करना आता है. हमने दिल्ली में लोगों के लिए काम करके दिखाया हैं."
विकास का रखा रोडमैप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “पंजाब के लोगों ने हमारी सभी गारंटियों की खूब सराहा है. विकसित देशों के शहरों की तरह पंजाब के शहरों भी साफ-सफाई की उन्नत व्यवस्था की जाएगी और सभी शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाएंगे. पंजाब में डोर स्टेप डिलिवरी फॉर सर्विसेज लागू करेंगे. अंडरग्राउंड केबलिंग, मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 16 हजार पिंड क्लीनिक शुरू करने, शहरों के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने, बिजली और पानी 24 घंटे मुफ्त मुहैया करवाने का ऐलान किया.”
यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: डेरों का समर्थन जुटाने में लगे CM Channi, निर्णायक हो सकते हैं दलित वोटर्स
अरविंद केजरीवाल पंजाब की जनता को लुभाने के लिए सीधे तौर पर दिल्ली में किए गए कामों का हवाला दे रहे हैं. उन्होंने दिल्ली की तरह ही राज्य में सीसीटीवी लगाने के ऐलान भी किए हैं. केजरीवाल ने कहा, “बाजारों की सड़कें, पार्किंग व्यवस्था और शौचालय का निर्माण करने, महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का ऐलान किया.”
यह भी पढ़ें- Zee Opinion Poll: मालवा में AAP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, जानिए Congress को क्यों हो सकता है नुकसान?
आप के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव
Punjab Election 2022 आप के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी ने पिछले चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन सत्ता से दूर रह गई थी. ऐसे में इस बार कांग्रेस की कमजोर स्थिति और अपने वादों के दम पर पार्टी पंजाब में जीत हासिल करें के प्रयासों में जुटी है. वहीं लगभग सभी ओपिनियन पोल भी राज्य में आप आदमी पार्टी की दस्तक के संकेत दे रहे हैं.
- Log in to post comments