डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को राज्य में आने से रोकने की अपील के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की आलोचना की और उनके बयान को "शर्मनाक" बताया है. केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री उन्हें "काला" (काला) कहते हैं.

केजरीवाल ने मोहाली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "टिप्पणियां वास्तव में शर्मनाक हैं. हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. वह मुझे 'काला' भी कहते हैं." केजरीवाल की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी मौजूद थे. 

दरअसल एक राजनीतिक रैली के दौरान चन्नी ने कहा था कि "यूपी, बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश न करने दें." केजरीवाल ने घोषणा की कि अमृतसर के मौजूदा मेयर, करमजीत सिंह रिंटू, आप में शामिल हो गए हैं और अमृतसर के लोगों से उन्हें वोट देने का आग्रह किया ताकि वे अमृतसर को 'वर्ल्ड आइकॉन सिटी' बनाने के प्रयास कर सकें. 

केजरीवाल ने कहा, "कई मांगें थीं कि अमृतसर को 'वर्ल्ड आइकॉन सिटी' बनाया जाना चाहिए. मान और मैंने इस बारे में बात की है और रिंटू जी भी लंबे समय से इस पर काम कर रहे हैं. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.” केजरीवाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके लिए पंजाब में काम करने के लिए एक अच्छा माहौल तैयार करेगी और बिना किसी परेशानी या पुलिस की धमकी के वे काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा, "पहले व्यापारियों से हफ्ता लिया जाता था लेकिन हम उन्हें 'हिस्सादारी' (भागीदारी) देंगे."

केजरीवाल ने कहा है कि जिस तरह उनकी पार्टी ने दिल्ली में 'इंस्पेक्टर-राज' और 'रेड-राज' को खत्म किया वैसे ही वह पंजाब में 'परचा-राज' को भी खत्म कर देगी. "व्यवसायियों पर भी बहुत सारे नकली परचे हैं. उनसे जो-जो टैक्स और कई अन्य चीजों के माध्यम से फिरौती वसूल की जाती है. अधिकारियों को पैसा नहीं देने पर उन्हें छापेमारी की धमकी दी जाती है. हम इस सब को खत्म कर देंगे,सभी के खिलाफ पुराने नकली 'पर्च' रद्द कर दिए जाएंगे."

राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मान ने कहा कि एक बार सत्ता में आने के बाद पार्टी किसी भी विधायक या मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेगी. यदि वे लोगों से कुछ मांगने या उन्हें धमकी देने के लिए फोन करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में राज्य का माहौल खराब किया और आरोप लगाया कि गुरुग्रंथ साहेब की बेअदबी और लुधियाना और मौर में बम विस्फोट की घटनाओं के आरोपियों के साथ पार्टियों की मिलीभगत है.

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: मुस्लिम बाहुल्य मलेटरकोटला में कैप्टन ने किया पाकिस्तान का जिक्र, कह दी बड़ी बात

वहीं अपने चुनाव अभियानों के दौरान कांग्रेस समेत विपक्ष द्वारा उन पर की गई टिप्पणियों के बारे में केजरीवाल ने कहा, "राहुल गांधी मुझे आतंकवादी कहते हैं. चन्नी मुझे 'काला' (काला) कहते हैं और कहते हैं कि मेरे कपड़े खराब हैं. उन सभी को 20 फरवरी को पता चल जाएगा कि क्या मैं सच-मुच एक आतंकवादी या 'काला' हूं या मेरे कपड़े खराब हैं.”

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या बढ़ेंगी अखिलेश की मुश्किलें? AIMIM और Peace Party ने मिलाया हाथ

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Punjab Election 2022: Kejriwal furious over Channi's statement on UP-Biharis, called the statement shameful
Short Title
चन्नी ने कही थी यूपी बिहार के भाइयों को निकालने की बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Election 2022: Kejriwal furious over Channi's statement on UP-Biharis, called the statement shameful
Date updated
Date published