डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद अब आज वो दोबारा पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Election 2022) में प्रचार के लिए पहुंचे. उन्होंने इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है लेकिन इस बार पीएम नहीं बल्कि सीएम चन्नी चर्चा का विषय बन गए है क्योंकि पीएम के दौरे के कारण सीएम चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई है. 

पीएम मोदी ने जालंधर की जनसभा

दरअसल, पीएम मोदी आज पंजाब के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने Punjab Election 2022 के मद्देनजर जालंधर में एक जनसभा को संबोधित किया लेकिन पीएम मोदी के कारण आज राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राहुल गांधी की रैली में नहीं जा सके. चन्नी के हेलिकॉप्टर  चंडीगढ़ से उड़ान भरने की इजाजत ही नहीं दी गई. 

राहुल गांधी को मिल गई अनुमति

भले ही राज्य के मुख्यमंत्री चन्नी को चंडीगढ़ से उड़ान भरने की इजाजत ना मिली हो लेकिन कांग्रेस नेता और पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी को उनकी होशियारपुर रैली में जाने के लिए उड़ाने भरने की इजाजत मिल गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रशासन के इस कदम को शर्मनाक बताया है. 

सुनील जाखड़ ने होशियारपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "सीएम चन्नी का यहां आना तय था लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी. अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है तो मैं समझूंगा कि यह चुनाव एक तमाशा है, एक दिखावा है."

पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने इशारों में इस घटना के लिए पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले पीएम ने कहा था कि जब वह पंजाब आए तो उन्हें फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया और उनकी जान को खतरा था. आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ कहिए." 

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: उन्नाव में सपा और BJP समर्थकों के बीच चले लाठी-डंडे, महिलाओं-बच्चों समेत 8 घायल

गौरतलब है कि पिछले महीने पीएम मोदी के दौरे के समय सुरक्षा में एक बड़ी चूक हुई थी जिसके चलते राज्य सरकार पर पीएम मोदी समेत भाजपा ने हमला बोला था. वहीं आज की रैली में सुरक्षा प्रबंधकों ने पीएम के दौरे के कारण इलाके में नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया जिसके कारण सीएम चन्नी का हेलिकॉप्टर भी उड़ नहीं सका.

यह भी पढ़ें- TMC के 'हिंदू वोट बंटवारे' पर कानपुर में बरसे PM Modi, पूछा- किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो?

Url Title
Punjab Election 2022: Conflict escalates again PM Modi's visit, Channi's chopper not allowed
Short Title
पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर हो चुका है बवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
Caption

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

Date updated
Date published