डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर कहा है कि दस मिनट की देरी होना सुरक्षा में चूक नहीं है. चन्नी ने कहा कि वो किसी भी किसान या आम पंजाबी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने देंगे और अगर पीएम मोदी पर गोली चलेगी तो पहले वो गोली खाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चन्नी ने बीजेपी जोरदार हमले किए हैं.
नहीं करूंगा कोई कार्रवाई
CM चन्नी ने पीएम की सुरक्षा में चूक के मसले पर कहा कि उनकी सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे. उन्होंने कहा कि वो किसी किसान या पंजाबी पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. सीएम चन्नी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की विजिट के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. मैं प्रदर्शन कर रहे किसी किसान और पंजाबी पर कारवाई नहीं करूंगा.”
वहीं पीएम के काफिले में हुई रुकावट को लेकर सीएम चन्नी ने कहा “अगर 10 मिनट इंतजार करना भी पड़ गया तो क्या हो गया. कोई प्रदर्शनकारी उनके पास तक नहीं गया. किसी ने उनको कुछ किया थोड़ी ना है.” सीएम चन्नी ने कहा, “प्रधानमंत्री को गोली लगेगी तो मैं पहले मैं खाऊंगा. मेरे लोगों को लाठियां लगेंगी तो भी पहले मैं खाऊंगा."
जलियांवाला बाग बनाने की साज़िश
वहीं पीएम की सुरक्षा में चूक के मसले को लेकर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, “जलियांवाला बाग बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन मैं अपने लोगो के साथ खड़ा हूं और किसी पर नाजायज कारवाई नही होने दूंगा.”
प्लॉप थी भाजपा की रैली
वहीं भाजपा की रैली के रद्द होने को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि रैली में 700 लोगों से ज्यादा की भीड़ ही नहीं थी. उन्होंने कहा, “70000 कुर्सियां लगाई थीं सिर्फ 700 लोग पहुंचे इसलिए पीएम मोदी रैली में नही गए. यूपी में चुनाव जीतने के लिए पंजाब को बदनाम कर जरिया बनाया जा रहा है." उन्होंने कहा कि वहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा कोई पंजाबी नहीं था.
आलाकमान तय करेगा नया सीएम
चुनाव से ठीक पहले अचानक मुख्यमंत्री बनाए गए चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर आशंकाएं हैं कि वो चुनाव के बाद कांग्रेस के जीतने की स्थिति में सीएम बनेंगे या नहीं. वहीं इस मुद्दे पर चन्नी ने सबकुछ आलाकमान पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, “जिसे हाईकमान चाहेगा उसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा."
गौरतलब है कि सीएम चन्नी लगातार पीएम की सुरक्षा की चूक के मुद्दे को नकारते रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाया है.
- Log in to post comments